Hina Khan को रॉकी जायसवाल ने सुनाई थी सबसे खौफनाक खबर, इसके बाद बदल गई जिंदगी

Published : Jun 04, 2025, 09:33 PM IST

हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीती और अब शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपनी कैंसर यात्रा और रॉकी जायसवाल के साथ नई शुरुआत के बारे में खुलकर बात की।

PREV
18

हिना खान को जून 2024 में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी के बारे में छिपाया नहीं। वे हमेशा पॉजिटिव बनी रहीं। वह कीमोथेरेपी और सर्जरी से गुज़र चुकी हैं. इस समय इम्यूनोथेरेपी पर भी हैं।

28

हिना खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। दोनों के बीच 10 साल से ज्यादा की रिलेशनशिप रही है।

38

हिना खान ने 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर' में उस रात के बारे में खुलासा किया था, जब पहली बार उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था

48

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं। वे रिकवर कर रही हैं। हालांकि जब उन्हें पहली बार कैंसर के बारे में पता चला तो ये खबर उनके लिए आसान नहीं थी।

58

'इंडियाज बेस्ट डांसर बनाम सुपर डांसर' के एक एपिसोड में हिना खान ने अपनी आपबीती सुनाई, जब पहली बार उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था।

68

'बिग बॉस 11' की फर्स्ट रनरअप हिना ने बताया था, 'उस रात रॉकी जायसवाल घर आए, उन्होंने मुझे अपने डॉक्टर को फोन नहीं करने दिया। फिर उन्होंने कहा, आपको Malignancy है, यानि कैंसर की रिपोर्ट पॉजिटिव है।'

78

रॉकी के आने से पहले हिना अपने भाई से 'फालूदा' ( मीठा ) लाने को कहा था। एक्ट्रेस ने बताया कि, मुझे इसका आभास हो रहा था। हालांकि उनके मन में विचार आया कि यदि मीठा आ जाएगा तो सब कुछ ठीक होगा। इसके बाद उन्होंने कैंसर की सूचना को पॉजिटिव लिया था।

88

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम  बॉय  फ्रेंड  रॉकी  जायसवाल से शादी करके एक और पॉजिटिव कदम उठाया है। दोनों इस नए सफर के लिए बहुत खुश हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories