पहला उमरा करने मक्का पहुंचीं हिना खान, यूजर्स ने हिजाब में ही रहने की दी नसीहत

एंटरटेनमेंट डेस्क : एक्ट्रेस हिना खान ( Hina Khan)  अपना पहला उमरा करने के लिए मक्का के लिए रवाना हो गई हैं । फैंस और फॉलोअर्स को अपडेट देने के लिए उन्होंने अपनी  जर्नी की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं ।

Rupesh Sahu | Published : Mar 21, 2023 1:09 PM IST
18
हिना खान अपना पहला उमराह करेंगी

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा के वे अपना पहला उमराह करने के लिए तैयार हैं।

28
भाई और अम्मी भी पहुंची उमराह करने

हिना खान ने अपनी इस यात्रा की कुछ पिक्स भी शेयर की हैं । हिना के साथ उनकी अम्मी और भाई भी मौजूद थे।

38
पहले उमरा का कर रहीं इंतज़ार

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शयेर की हैं। एक तस्वीर में उन्हें व्हाइट सूट और दुपट्टा पहने देखा जा सकता है। उन्होंने यह भी लिखा, “तो मेरे पहले उमरा का इंतज़ार कर रही हूं। बहुत आभारी।"

48
हिज़ाब में ही रहने की दी नसीहत

वहीं उनके इंस्टा अकाउंट पर शेयर तस्वीरों पर फैंस ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने कहा, आपको हिज़ाब में देखकर अच्छा लगा, अब ऐसी ही रहना।

58
हर तरह के निभाए चरित्र

हिना खान को दर्शक उनके टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी ज़िन्दगी की के लिए पहचानते हैं। उन्होंने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के कैरेक्टर निभाए हैं ।

68
हिना खान का वर्क फ्रंट

हिना खान को आखिरी बार टेलीप्ले, शादयंत्र ( Shadyantra) में देखा गया था। फिल्मों की अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक इंटरव्यु में कहा, “मैं हमेशा उस तरह के काम के बारे में खास रही हूं जिसे मैं चुनती हूं । भूमिकाएं और स्किप्ट मेरे लिए गेमचेंजर होनी चाहिए। मैंने जो कैरेक्टर प्ले किए हैं, यह उससे अलग होना चाहिए । मैं इसी फंडे पर काम करती हूं ।

78
शॉर्ट फीचर फिल्म में आईं थी नज़र

हिना खान को शॉर्ट फीचर फिल्म लाइन्स में भी देखा गया था। उन्होंने कंट्री ऑफ द ब्लाइंड के लिए भी शूटिंग की, जो एक शॉर्ट फिल्म थी जिसका प्रीमियर कान्स में होना था । इस बीच, हिना ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी एक्टिंग की है ।

88
रूमर्स बॉयफ्रेंड पर किया रिएक्ट

हिना ने रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते और उससे जुड़ी लगातार अफवाहों के बारे में बात की है । उसने कहा, “मैं अब रूमर्स से परे हूं, अब ये सब रुटीन का हिस्सा है। मेरे लिए काम करने के लिए, खुद को स्टेवलिश करने के लिए और भी बहुत कुछ है । मैं इन चीजों पर फोकस करने में अपना समय नहीं लगा सकती हूं ।"

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos