Published : Jun 04, 2025, 06:49 PM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 07:22 PM IST
ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ चुकीं हिना खान ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। 37 साल की हिना ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर की है। इसके साथ उन्होंने शादी की ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं…
हिना खान ने वेडिंग फोटो शेयर करते हुए ख़ुशी जाहिर की और लिखा है, “दो अलग-अलग दुनिया से...हमने प्यार का यूनिवर्स बनाया। हमारा मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे जिंदगी भर चलने वाला का बंधन बना।”
28
हिना ने आगे लिखा है, “हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीदें हैं और साथ मिलकर हर मुश्किल को पार करते हैं। आज हमारा मिलन हमशा के लिए प्यार और क़ानून में सील हो गया।”
38
कैप्शन के अंत में हिना खान ने अपने फैन्स से शुभकामनाए और आशीर्वाद की गुजारिश की। वे लिखती हैं, “पति-पत्नी के रूप में हमें अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दें।”
48
हिना खान की तस्वीरें देखने के बाद उनके दोस्त और फैन्स उन्हें भर-भर कर बधाई दे रहे हैं। मसलन, एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने लिखा है, "साथ में हमेशा खुशियां मिलें।" देबिना बनर्जी ने लिखा, "बधाई हो डार्लिंग।"
58
मलाइका अरोड़ा ने दुल्हन बनीं हिना खान की खूबसूरती की तारीफ़ करते हुए लिखा, "बेहद खूबसूरत। बधाई हो। तुम सभी प्यार और खुशियां डिजर्व करती हो।" एक यूजर ने लिखा है, "चलो खुश रहो।"
68
हिना खान ने शादी के लिए मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई आपल ग्रीन साड़ी पहनी, जिसमें सोने और चांदी के धागों से सदियों पुरानी कलाकृतियां बनाई गई थीं। इस साड़ी में हलके लाल रंग की बॉर्डर थी, जिस पर धागे का काम, जरदोजी की कढ़ाई देखी जा सकती थी।
78
हिना के आउटफिट में घूंघट भी बेहद खास था। बात हिना के पति रॉकी जायसवाल के आउटफिट की करें तो यह भी मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था।
88
हिना की पोशाक में एक और खास बात थी। वह यह कि इसके पल्लू पर खुद हिना और उनके पति रॉकी का नाम लिखा हुआ था। दोनों के नाम के बीच अनंत का निशान था, जो उनके असीमित प्यार को दर्शा रहा था।