प्राइवेट वीडियो लीक होने पर भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- बेहुदा पब्लिसिटी...

Published : May 01, 2025, 07:23 PM IST
Hunar Hali

सार

हुनर हाली के वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस ने पैपराजी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ये एक ह्यूमन एलिमेंट है और ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। बिना परमिशन के वीडियो कैप्चर करना गलत है।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हुनर ​​हाली का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी दोस्त के घर जा रही थीं। इस दौरान टॉप ठीक करते हुए उन्हें वॉर्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ा। ऐसे में वहां मौजूद पैप्स ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर ली और फिर सोशल मीडिया पर भी डाल दी। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान हुनर ​​हाली ने पैपराजी को जमकर खरी खोटी सुनाई।

हुनर हाली ने पैपराजी को लगाई फटकार

हुनर हाली ने कहा, 'यह एक ह्यूमन एलिमेंट है और इस तरह की अप्रत्याशित घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। मेरे शरीर पर गलत तरीके से फोकस करना और मेरे परमिशन के बिना ऐसे वीडियो को कैप्चर करना गलत है। घटना क्या थी? हॉल्टर टॉप का एक कप ही निकल गया था, बस इतना ही, लेकिन इसे अनावश्यक रूप से सनसनीखेज बनाया गया। अगर मैंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा किया है तो मैं पोस्ट क्यों हटवाती? मेरे लोगों, मेरे दर्शकों ने मेरा काम देखा है। मैंने स्क्रीन पर कभी भी कुछ बोल्ड नहीं किया है। 

 

मैं हुनर ​​हाली हूं, जिसने कभी भी ऑन-स्क्रीन या ऑफ-स्क्रीन न्यूडिटी नहीं की है, यही वजह है कि मेरे दर्शकों ने मेरा सपोर्ट किया और वीडियो पोस्ट करने के लिए पैप्स की आलोचना की। मैंने कभी भी पोज देते समय अपनी पैंट नीचे खींचने, बगल में मुड़ने और पैप्स को उल्टे सीधे कपड़े में पोज नहीं किया है। मैं उन लोगों को देखकर शॉक रह गई, जिन्होंने मेरी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह देखना बहुत शर्मनाक है कि लोग किस लेवल पर गिर गए हैं। यह केवल एक खराब स्थिति थी, जिसे शूट नहीं किया जाना चाहिए था।'

कौन हैं हुनर हाली?

हुनर हाली ने आखिरी में कहा, 'मुझे ये बेहुदा पब्लिसिटी नहीं चाहिए। जो लोग करते हैं, उन्हें ये सब मुबारक हो।' आपको बता दें हुनर हाली लगभग 20 सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और 'ससुराल गेंदा फूल', 'थपकी प्यार की', 'छल शह और मात', 'पटियाला बेब्स' और 'छूना है आसमान' जैसे कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?