indias got latent controversy Ashish Chanchlani ranveer allahbadia summoned : यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' ( India's Got Latent controversy ) को लेकर चल रहे विवाद के बीच, यूट्यूबर आशीष चंचलानी ( Ashish Chanchanlani ) ने ऐलान किया है कि शुक्रवार को वेलेंटाइन डे के दिन शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे।
इस बीच असम पुलिस ने कहा कि उन्होंने कथित तौर पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील बातें और ऐसा ही कंटेंट परोसे जाने के लिए कई मेकर के खिलाफ दर्ज शिकायत दर्ज की गई है। वहीं इसी संबंध में चंचलानी और साथी यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को समन जारी किया है।
नयनपुर, गुवाहाटी के आलोक बोरुआ द्वारा दायर की गई रिपोर्ट में चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं, इन सभी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है। वहीं public decency और नैतिकता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
Aashram Season 3 Part 2 Teaser : एक्शन, सस्पेंस, S*X,बाबा निराला के नए कांड
ये मामला साइबर थाना कांड संख्या के तहत दर्ज किया गया है. 03/2025, भारतीय न्याय संहिता (BNS), आईटी अधिनियम, सिनेमैटोग्राफ एक्ट और महिलाओं का Indecent representation (prohibition) अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।