Valentine's Day पर India's Got Latent को झटका, इस होस्ट ने पीछे खींचे हाथ

सार

आशीष चंचलानी ने स्वास्थ्य कारणों से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' होस्ट नहीं किया। असम पुलिस ने शो पर अश्लीलता के आरोप में चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया समेत कई यूट्यूबर्स को समन भेजा है।

indias got latent controversy Ashish Chanchlani ranveer allahbadia summoned : यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' ( India's Got Latent controversy ) को लेकर चल रहे विवाद के बीच, यूट्यूबर आशीष चंचलानी ( Ashish Chanchanlani ) ने ऐलान किया है कि शुक्रवार को वेलेंटाइन डे के दिन शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे।
 

आशीष चंचलानी ने बताई शो होस्ट ना करने की ये वजह

गुरुवार को चंचलानी ने अपनी हेल्थ इश्यु का हवाला देते हुए इंस्टाग्राम पर नेक्सट शो को होस्ट नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने लिखा, "हैलो दोस्त, मेरी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए दुर्भाग्य से, मैं वैलेंटाइन डे पर फिल्म कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाऊंगा और इसे होस्ट नहीं कर पाऊंगा। लेकिन चिंता न करें, जो लोग इसका वेट कर रहे हैं, वो निराश नहीं होंगे। वे इसे एंजॉय करना जारी रख सकते हैं। मुझे पता है, मैं आप सभी को बहुत याद करूंगा ! लव यू 3000।"

बेटी की वो पोस्ट जिससे अनुपमा की उड़ी नींद, रूपाली गांगुली को ट्रोल कर रहे लोग

आशीष चंचलानी के खिलाफ सम्मन किया गया जारी

इस बीच असम पुलिस ने कहा कि उन्होंने कथित तौर पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील बातें और ऐसा ही कंटेंट परोसे जाने के लिए कई मेकर के खिलाफ दर्ज शिकायत दर्ज की गई है। वहीं इसी संबंध में चंचलानी और साथी यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को समन जारी किया है।

Latest Videos

 


पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ भी दर्ज की शिकायत

नयनपुर, गुवाहाटी के आलोक बोरुआ द्वारा दायर की गई रिपोर्ट में चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं, इन सभी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है। वहीं public decency और नैतिकता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।

Aashram Season 3 Part 2 Teaser : एक्शन, सस्पेंस, S*X,बाबा निराला के नए कांड

ये मामला साइबर थाना कांड संख्या के तहत दर्ज किया गया है. 03/2025, भारतीय न्याय संहिता (BNS), आईटी अधिनियम, सिनेमैटोग्राफ एक्ट और महिलाओं का Indecent representation (prohibition) अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 



 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट