Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल

Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल

Published : Feb 20, 2024, 06:24 PM IST

Isha Malviya  अपने  चुलबुले अंदाज से सभी को प्रभावित करती हैं।  वे पैपराजी के साथ बहुत फ्रेंडली रहती हैं। हाल ही में वे डांस दीवाने के सेट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से उनकी उदासी की वजह भी पूछी।  

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Isha Malviya Latest video : 'बिग बॉस 17' की कंटस्टेंट Isha Malviya ( ईशा मालवीय) बेहद चुलबुली हैं। वे अक्सर मीडिया के साथ खुलकर बातें करती हैं। एक्ट्रेस बहुत काइंड भी हैं। हाल ही में जब वे डांस दीवाने के सेट के बाहर पैपराजी से मिली तो उन्हें मीडियाकर्मियों की चिंता सताई । ईशा ने फोटोग्राफर से उदासी का कारण पूछा । जब फोटोग्राफर के चेहरे पर स्माइल आ गई, इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

ईशा मालवीय ने डांस दीवाने में अपनी परफॉरमेंस के बारे में जानकारी देते हुए एक्साइटेड दिखीं। एक्ट्रेस ने शॉर्ट पेंट के साथ शर्ट और कोट पहने हुआ था। ब्लैक गॉगल के साथ ईशा बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।