वापस में भिड़ी TV की 2 एक्ट्रेस, एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ पर लगाए ऐसे-ऐसे लांछन

Published : May 30, 2024, 01:35 PM IST
Isha Malviya-Rinku Dhawan Big Fight

सार

Isha Malviya-Rinku Dhawan Big Fight. टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय और रिंकू धवन के बीच जमकर झगड़ा और दोनों ने एक-दूसरे पर लांछन लगाए। दोनों का आपसी झगड़ा वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनों ही बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट्स रह चुकी हैं

एंटरटनमेंट डेस्क. टीवी को 2 जानीमानी एक्ट्रेसेस के बीच जमकर तू तू-मैं मैं हुई। दोनों ने ही एक-दूसरे पर लांछन लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपको बता दें कि ये 2 एक्ट्रेसेस हैं रिंकू धवन (Rinku Dhawan) और ईशा मालवीय (Isha Malviya)। हुआ यूं कि रिंकू धवन ने हाल ही में बिग बॉस 17 के लवबर्ड्स ईशा और समर्थ जुरेल के ब्रेकअप पर कमेंट किया और यह ईशा को पसंद नहीं आया। हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा से समर्थ के साथ उसके ब्रेकअप के बारे में रिंकू के कमेंट्स पर उनका रिएक्शन पूछा था। वे इस सवाल पर भड़क गई थी और उन्होंने रिंकू को जमकर सुनाई।

क्या बोली ईशा मालवीय, रिंकू धवन को लेकर

ईशा मालवीय ने रिंकू धवन पर कमेंट करते हुए कहा- वो तलाकशुदा है और अपने रिश्ते को अच्छे से नहीं निभा सकी और अब वो 20 साल की लड़की पर कमेंट कर रही हैं। ईशा ने आगे कहा- ठीक है हम यंग हैं, हमारा ब्रेकअप हो जाता है और हम एक रिलेशनशिप में बंध जाते हैं, लेकिन वो तो तलाकशुदा है। मुझे ये नहीं कहना चाहिए लेकिन उन्हें दूसरों पर कमेंट करने का कोई हक नहीं है क्योंकि वह अपनी शादी को तो संभाल नहीं पाई।

क्या बोली थी रिंकू धवन

जूम को दिए एक इंटरव्यू में रिंकू धवन से ईशा और समर्थ के ब्रेकअप के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा- मैं हैरान नहीं हूं, मुझे पता था ऐसा कुछ हो सकता है। मैंने बिग बॉस 17 के घर में हुई बहस में समर्थ से कहा था कि 6 महीने के अंदर तुम न्यूज पेपर्स में पढ़ोंगे कि ईशा किसी और के साथ है। इसी इंटरव्यू में उन्होंने ईशा को अति महत्वाकांक्षी बताया और ये तक ​​दावा किया कि वह लोगों को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करती हैं और काम खत्म होने पर आगे बढ़ जाती हैं। रिंकू ने यह तक कहा कि आज के यंगस्टर्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। एक से दिल लगाया फिर उसे छोड़ दिया, फिर किसी और से रिश्ता बना लिया, यहीं चल रह है इन दिनों। आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के घर में भी ईशा और रिंकू के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें...

पहचान कौन ? रॉयल फैमिली से है ये एक्ट्रेस, अबतक नहीं दी एक भी HIT

प्यार-शादी-धोखा, कौन है TV हसीना जिसे छोटी सी जिंदगी में मिले कई जख्म

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?