बेटी से धंधा करवा रही?...पिता के वो शब्द याद कर छलक पड़े टीवी एक्ट्रेस के आंसू

Published : May 11, 2025, 06:04 PM IST
Shiny Doshi TV Actress

सार

टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोषी ने अपने पिता के साथ तनावपूर्ण रिश्ते पर खोला दिल। 16 साल की उम्र में पिता ने उन्हें कही थीं ये बातें।

'सरस्वतीचन्द्र' और 'जमाई राजा' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस शाइनी दोषी ने एक हालिया बातचीत के दौरान अपने पापा के साथ तनाव भरे संबंधों पर बात की। 35 साल की एक्ट्रेस के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी मानें तो जब वे जिंदा थे, तब उनके साथ उनका व्यव्हार बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। शाइनी ने इस बातचीत में दावा किया, जब वे बहुत छोटी थीं, तब उनके पिता उनकी मां और भाई को छोड़ दिया था और इसी के चलते बेहद छोटी उम्र में उनके कंधों पर पैसा कमाने की जिम्मेदारी आ गई थी।

शाइनी आहूजा के पिता उन्हें प्रॉस्टिट्यूट कहते थे?

शाइनी ने बताया कि जब वे 16 साल की थीं, तब उनके पिता ने उन्हें प्रॉस्टिट्यूट (धंधा करने वाली) कहा था। सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान शाइनी दोषी ने कहा, “मेरे पिता मुझे प्रॉस्टिट्यूट कहते थे। मेरी प्रिंट शूट्स अहमदाबाद में काफी लेट चलती थी। कभी 2 या 3 बजे रात को पैक-अप होता था। मम्मा (मां) हर शूट में मेरे साथ होती थीं। तब मैं सिर्फ 16 साल की थी और जब हम घर जाते हैं तो ऐसा नहीं था कि वो पूछते तुम ठीक हो? सेफ हो? वो ख़राब वर्ड्स बोलते थे। जैसे- रात के 3 बजे तक बेटी को ले जा रही हो? धंधा करवा रही हो क्या?”इसके आगे शाइनी दोषी यह कहते-कहते रो पड़ीं कि उनके पिता उनके लिए खराब भाषा का इस्तेमाल करते थे।

क्या शाइनी दोषी ने अपने पिता को माफ़ कर दिया?

जब शाइनी से पूछा गया कि क्या इतना सबकुछ होने के बाद भी उन्होंने अपने पिता को माफ़ कर दिया था? तो उन्होंने जवाब दिया, "जिंदगी में कुछ गांठें ऐसी पड़ जाती हैं, जिन्हें आप खोल नहीं सकते। मैंने इससे लाइफ के लेसंस सीखे। लेकिन आज भी कभी बहुत वीक महसूस करती हूं, क्योंकि मेरी लाइफ में पिता जैसा कोई नहीं है, जो मुझे सपोर्ट करे।"

कौन हैं शाइनी दोषी?

शाइनी दोषी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 2013 में 'सरस्वतीचन्द्र' से डेब्यू किया था। शाइनी ने बाद में 'सरोजिनी : एक नई पहल', 'जमाई राजा', 'लाल इश्क', और 'पंडया स्टोर' जैसे सीरियल्स में काम किया। 2019 में उनके पिता का उस वक्त निधन हो गया था, जब वे अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर में थे। बताया जाता है कि पिता के निधन से दो साल पहले से उनकी बातचीत बंद दी और अब उन्हें इस बात का अफ़सोस होता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?