कितनी संपत्ति के मालिक हैं जय भानुशाली-माही विज, पति-पत्नी में कौन ज्यादा अमीर?

Published : Oct 27, 2025, 03:18 PM IST

टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज का तलाक हो गया है। खबरों की मानें तो दोनों का तलाक इसी साल जुलाई-अगस्त में फाइनल हुआ था। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। इसी बीच आपको दोनों की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।

PREV
18
जय भानुशाली-माही विज का तलाक

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो माही विज और जय भानुशाली ने तलाक ले लिया है, पर अभी तक इसको लेकर दोनों में से किसी ने भी कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कपल शादी के 15 साल बाद अलग हुआ है।

28
जय भानुशाली-माही विज की संपत्ति

आपको बता दें कि दोनों के बीच भरोसे को लेकर विवाद चल  रहा था और आखिरकार बात तलाक तक पहुंच गई। कपल के 3 बच्चे हैं। एक उनकी अपनी बेटी है और 2 बच्चे उन्होंने गोद लिए हैं। जानते हैं दोनों के पास कितनी दौलत हैं।

ये भी पढ़ें... क्यों जय भानुशाली-माही विज ने लिया तलाक, शादी के 15 साल बाद कहां बिगड़ा रिश्ता?

38
जय भानुशाली की संपत्ति

सबसे पहले बात करते हैं जय भानुशाली की संपत्ति के बारे में। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी की मानें तो जय के पास तकरीबन 15 करोड़ की संपत्ति है। वे फिल्मों, टीवी सीरियल, टीवी शो होस्ट करके तगड़ी कमाई करते हैं। 

48
जय भानुशाली का करियर

जय भानुशाली ने टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत हुई सबसे पराई, झलक दिखला जा 2, मच बलिए 5, खतरों के खिलाड़ी 7 जैसे शोज में नजर आए।

58
जय भानुशाली की फिल्में

टीवी सीरियलों के अलावा जय भानुशाली ने फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 2014 में फिल्म हेट स्टोरी 2 से डेब्यू किया। वे देसी कट्टे और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

68
माही विज की संपत्ति

माही विज की संपत्ति की बात करें तो वो करीब 10 करोड़ की मालकिन है। वे टीवी सीरियल, सोशल मीडिया पोस्ट और मॉडलिंग के जरिए कमाई करती हैं। जय भानुशाली की तुलना में उनकी संपत्ति कम है।

78
माही विज का करियर

माही विज 17 साल की उम्र में मुंबई आ गईं थीं और मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया था। वे तू, तू है वही सहित कई म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। 2006 में टीवी सीरियल अकेला में सपोर्टिंग रोल प्ले कर एक्टिंग करियर शुरू किया था।

88
माही विज के टीवी सीरियल

माही विज ने शशश कोई है, कैसी लागी लगन, शुभ कदम, लागी तुझसे लगन, बैरी पिया, ना आना इस देस लाडो, रिश्तों से बंधी प्रथा, ससुरल सिमर का, बालिका वधू, लाला इश्क सहित कई सीरियलों में काम किया था।

ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की पहली GF, जो हाइट-खूबसूरती के बावजूद नहीं दिखा पाई जलवा

Read more Photos on

Recommended Stories