मां बनने वाली हैं 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' फेम मालविका मोहनन, दिलचस्प अंदाज़ में किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

Published : May 25, 2025, 05:23 PM IST
Malvika Raj Pregnant

सार

Actress Malvika Raaj Pregnant: कभी ख़ुशी कभी ग़म की छोटी पूजा यानी मालविका राज जल्द ही माँ बनने वाली हैं! उन्होंने अपने पति प्रणव बग्गा के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की।

Kabhi Khushi Kabhie Gham Actress Malvika Raaj Announces Pregnancy: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मालविका राज मां बनने वाली हैं। उन्होंने शादी के लगभग डेढ़ साल बाद प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। 31 साल मालविका राज ने सोशल मीडिया पर पति प्रणव बग्गा के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। कपल ने कैप पहना हुआ है। इसमें मालविका के कैप पर Mom और प्रणव के कैप पर Dad लिखा है। एक्ट्रेस के हाथ में प्रेग्नेंसी स्ट्रिप भी नज़र आ रही है। मालविका राज ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "You+Me= 3." इसके साथ उन्होंने Our Little Scret, Baby On The Way और MP Baby को हैशटैग किया है।

प्रेग्नेंट मालविका राज को मिल रही बधाई

मालविका राज की पोस्ट देखने के बाद उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। मसलन, मालविका की दोस्त कृति खरबंदा ने लिखा, "आप दोनों को बधाई।" आयशा श्रॉफ ने लिखा, "Congratulations guys." वर्धन पुरी ने लिखा है, "OMG! Rager आने वाला है। आप सबसे अच्छे पैरेंट्स बनेंगे।" एक यूजर का कमेंट है, "दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग में स्वागत है। बधाई हो।" एक यूजर ने नज़र बट्टू की इमोजी शेयर करते हुए लिखा, "आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। ईश्वर आप पर कृपा बनाए रखे और आपकी रक्षा करे मेरे बेटे। टचवुड। सबसे मनमोहक तस्वीर।"

 

 

कौन हैं एक्ट्रेस मालविका राज?

मालविका राज बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। लोग उन्हें डायरेक्टर करन जौहर की अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख़ खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' में पूजा शर्मा (करीना कपूर) के बचपन का रोल करने के लिए याद करते हैं। उन्होंने 'स्क्वाड' और 'स्वाइप क्राइम' जैसे टीवी शोज में भी देखा जा चुका है। मालविका राज ने 29 नवम्बर 2023 को एंटरप्रेन्योर प्रणव बग्गा से शादी की। गोवा में उनकी शादी की सेरेमनी हुई थी। शादी से पहले कपल ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की