'काहे का Yash Raj', शार्क टैंक फेम अश्नीर ग्रोवर ने बताई फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई

Published : Mar 25, 2023, 12:49 PM ISTUpdated : Mar 25, 2023, 12:50 PM IST
Shark Tank India's Ashneer Grover loses 10 kg

सार

शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 फेम अश्नीर ग्रोवर ने अपनी बात को समझाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े बैनर का उदाहरण दिया। ग्रोवर ने कहा कि, यशराज जी के पास कैमरा था । वही आज सबके पास कैमरा है तो फिर  काहे का यशराज… 

एंटरटेनमेंट डेस्क । भारतीय फिनटेक कंपनी BharatPe के पूर्व को- फाउंडर और रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 फेम अश्नीर ग्रोवर घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं । अश्नीर अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मौजूदा हालातों का खुलासा करते कहा कि वह अब टीवी पर नहीं आना चाहते हैं।

अब  यशराज की जरुरत नहीं

गाजियाबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में बोलते हुए, अशनीर ग्रोवर ने खुलासा किया कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बहुत पैसा कमाया है, वे अब टेलीविजन पर नहीं आना चाहते हैं। ग्रोवर ने कहा कि "आज के समय में, आपके पास एक पर्सनल ब्रांड बनने का मौका है । ग्रोवर ने अपनी बात को समझाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े बैनर का उदाहरण दिया। ग्रोवर ने कहा कि, यशराज जी के पास कैमरा था, यशराज जी ही कास्टिंग करते थे, जो उनके कैमरे के सामने आया, वो हीरो बन गया । अब भाईसाहब सबके पास कैमरा है, तो काहे का यशराज। उनका साफ कहना था कि अब जबकि सबके पास कैमरा है, फिर हमें यशराज की क्या जरूरत है ।

अब हर आदमी के पास अपना ब्रांड

अशनीर ने आज सिनेमा थिएटरों के हालातों के बारे में बताते हुए कहा, “किसी को थिएटर जाना ही नहीं है। थिएटर भरना मुश्किल हो रहा है। सब बोल रहे हैं के भाई मैं घर बैठा हूं, ऑफिस बैठा हूं, गाड़ी में बैठा हूं, जब मेरा मन करेगा मेरे लिए एंटरटेनमेंट चाहिए। अब सभी के पास ऑप्शन हैं । सभी कम्यूनिटी के पास मौके हैं। अब तो आपको ब्रांड का यूज करना है।

यशराज फिल्म्स आई ट्रेक पर

यशराज फिल्म्स अपने ट्रेक पर वपस लौटता दिख रहा है। लॉकडाउन के बाद अब हालात बदल रहे हैं । फेमस फिल्म स्टूडियो यशराज फिल्म्स के लिए साल 2022 ठीक नहीं गुजरा था । वहीं शाहरुख खान स्टारर पठान ने इस बैनर को फिर से खड़ा कर दिया है। YRF की पठान कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक ब्लॉकबस्टर बन गई है। वहीं लव रंजन की तू झूठी मैं मक्कार ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसे वाईआरएफ स्टूडियो ने ही डिस्ट्रीब्यूट किया है। वाईआरएफ की एक और अवेटिड फिल्म टाइगर 3 भी इस साल दिसंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें- 
एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति की मौत, बाथरूम में बेसुध मिले थे हरमिंदर सिंह कोहली

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?