Kapil Sharma Show के इस खास मेंबर का निधन, वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

Published : May 21, 2025, 05:40 PM ISTUpdated : May 21, 2025, 05:56 PM IST
 Das Dada

सार

कपिल शर्मा शो के चहेते सदस्य दास दादा का निधन, टीम ने भावुक वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि। दास दादा की हमेशा मुस्कुराते रहने और सबको हंसाने की अदा हमेशा याद आएगी।

Kapil Sharma Show Member Das Dada Passes Away : कपिल शर्मा शो की टीम के एक अहम शख्स दास दादा का निधन हो गया है। इसकी जानकारी टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं उनके प्रति एक लंबा नोट लिखकर सेट पर बिताए पलों का वीडियो भी शेयर किया है। टीम ने दादा को विनम्र श्रद्धांजलि भी दी है। 

कपिल शर्मा शो की टीम ने शेयर किया वीडियो 
कपिल शर्मा शो से जुड़ी टीम ने अपने जिगरी यार और बेहद खास मेंबर दास दादा की यादों वाली एक क्लिप शेयर की है। इसमें बैक ग्राउंड में एक इमोशनल सॉन्ग भी लगाया गया है। इसमें ये भी दिखाया गया है कि दास दादा बेहद खुश मिजाज थे। वे हमेशा नाचते-गाते सेट पर आते थे। लोगों के एंटरटेन करते रहते थे। शूटिंग के दौरान उनकी कुछ क्लिप भी रिकॉर्ड हुई थीं। जिसे टीम ने कंपाइल करके सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

 


 
फोटोग्राफर नहीं टीम के अहम मेंबर थे दास दादा 
कपिल शर्मा की टीम ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सिर्फ एक फोटोग्राफर नहीं, वे इससे कहीं ज्यादा हैं, वो हमेशा स्माइल देने वाले, हमेशा काइंड और वे हर वक्त हमारे साथ मौजूद रहते थे। वे सिर्फ कैमरामैन नहीं थे, वे हमारी फैमिली के बहुत अहम मेंबर थे। हर खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद करते थे। उनकी मौजूदगी तस्वीरों के जरिए ही नहीं, बल्कि हमारे हर पल में गर्मजोशी के साथ रोशनी का संचार करती दादा, आपकी कमी किसी भी शब्दों से परे महसूस होती है। रेस्ट इन पीस। आपकी यादें हर फ्रेम और हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।’

किकु शारदा हुए गमगीन
कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन किकु शारदा ने अपने फेवरेट दास दादा के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस क्लिप को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘आप हमेश याद आओगे दास दादा।’ वहीं कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करके अपनी श्रद्धांजलि दी है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की