
Kapil Sharma Show Member Das Dada Passes Away : कपिल शर्मा शो की टीम के एक अहम शख्स दास दादा का निधन हो गया है। इसकी जानकारी टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं उनके प्रति एक लंबा नोट लिखकर सेट पर बिताए पलों का वीडियो भी शेयर किया है। टीम ने दादा को विनम्र श्रद्धांजलि भी दी है।
फोटोग्राफर नहीं टीम के अहम मेंबर थे दास दादा
कपिल शर्मा की टीम ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सिर्फ एक फोटोग्राफर नहीं, वे इससे कहीं ज्यादा हैं, वो हमेशा स्माइल देने वाले, हमेशा काइंड और वे हर वक्त हमारे साथ मौजूद रहते थे। वे सिर्फ कैमरामैन नहीं थे, वे हमारी फैमिली के बहुत अहम मेंबर थे। हर खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद करते थे। उनकी मौजूदगी तस्वीरों के जरिए ही नहीं, बल्कि हमारे हर पल में गर्मजोशी के साथ रोशनी का संचार करती दादा, आपकी कमी किसी भी शब्दों से परे महसूस होती है। रेस्ट इन पीस। आपकी यादें हर फ्रेम और हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।’
किकु शारदा हुए गमगीन
कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन किकु शारदा ने अपने फेवरेट दास दादा के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस क्लिप को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘आप हमेश याद आओगे दास दादा।’ वहीं कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करके अपनी श्रद्धांजलि दी है।