BB18 के बाद इन STARS ने किया री-यूनियन, PIX देख अंगारों की तरह सुलग उठे ट्रोलर्स

Published : Jan 30, 2025, 03:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के खत्म होने के बाद क्लोज फ्रेंड करण वीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी ने री-यूनियन पार्टी की। फिर पार्टी खत्म होने के बाद उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए।

PREV
15

इन फोटोज में करण वीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं।

25

री-यूनियन पार्टी में शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और दिग्विजय राठी ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। फोटो में तीनों दोनों ब्लैक टीशर्ट और शर्ट में नजर आ रहे हैं।

35

सोशल मीडिया पर अब इन चारों की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।

45

लोगों का कहना है कि यह चारों नशे की हालत में लग रहे हैं और पैपराजी को जमकर पोज दे रहे हैं।

55

आपको बता दें कुछ समय पहले ही बिग बॉस 18 का फिनाले हुआ है, जिसमें करण वीर मेहरा विजेता बने हैं।

Recommended Stories