Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date: जानिए कब और कहां देखें कार्तिक आर्यन की मूवी

Published : Dec 06, 2024, 06:03 PM IST
Bhool Bhulaiyaa 3

सार

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' अब OTT पर! 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सिनेमाघरों के बाद क्या OTT पर भी चलेगा रूह बाबा का जादू?

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब OTT पर छाने को तैयार है। फिल्म की OTT रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आ गई है। 1 नवम्बर को दिवाली के मौके पर अनीस बज्मी के निर्देशन वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यहां तक कि कमाई के मामले में भी यह इसके साथ रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' पर भारी पड़ी। उम्मीद जताई जा रही है कि यह OTT पर भी कमाल का प्रदर्शन करेगी।

OTT कब और कहां रिलीज हो रही 'भूल भुलैया 3'

निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियोज के बैनर तले किया है। यह फिल्म 27 दिसंबर पर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए थे। अब देखना यह है कि सिनेमाघरों की तरह OTT पर भी रूह बाबा का जादू चलता है या नहीं।

'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?

'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन 36.60 करोड़ रुपए की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की थी। पहले वीकेंड में इसने 100 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 110.20 करोड़ रुपए कमाए और दूसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन 234.87 करोड़ रुपए कमाए। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 281.40 करोड़ रुपए रहा। यह इस साल की अब तक की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 421.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

'भूल भुलैया 3' की स्टार कास्ट

'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की अहम् भूमिका है। संजय मिश्रा, अश्विनी कलसेकर, राजपाल यादव, राजेश शर्मा, विजय राज और मनीष वाधवा ने भी इस फिल्म में नज़र आ रहे हैं।

और पढ़ें…

Year Ender 2024: साल की 6 सबसे कमाऊ हॉरर मूवी, अभी OTT पर देख डालें

2024 में खूब चले ये 7 मूवी सीक्वल, एक ने पहले दिन ही कमाए 283 करोड़!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?