KBC 16: क्यों बार-बार अस्पताल से सही सलामत लौट आते हैं अमिताभ बच्चन, खोला राज

Published : Sep 11, 2024, 08:58 AM IST
amitabh bachchan kaun banega crorepati 16

सार

कौन बनेगा करोड़पति 16 में अक्षय नारंग नामक प्रतियोगी ने अपनी कैंसर जर्नी शेयर की, जिससे अमिताभ बच्चन ने अपनी बार-बार अस्पताल जाने की कहानी बताई और बताया कि कैसे वह हर बार स्वस्थ होकर लौटे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) घर-घर में पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स शो में खुद से जुड़ी बातें तो शेयर करते ही है, साथ ही होस्ट से भी कई दिलचस्प सवाल पूछते हैं। बिग बी कई सवालों के जवाब देते हैं तो कुछ के टाल भी जाते हैं। आपको बता दें कि बीती रात वाले एपिसोड में प्रतियोगी ने अपनी कैंसर से जंग की कहानी सुनाई तो बिग बी भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने इलाज के लिए बार-बार अस्पताल जाने और कैसे हर बार सही सलामत वापस लौट आने वाले राज से पर्दा उठाया। बीते एपिसोड में केबीसी 16 की हॉट सीट पर दिल्ली के अक्षय नारंग बैठे थे और वे अब तक 40 हजार रुपए जीत चुके हैं।

केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में नई दिल्ली के रोलओवर कंटेस्टेंट अक्षय नारंग हॉट सीट पर बैठ। अक्षय की मां नीरू भी उनके साथ थीं। इस दौरान अक्षय ने कहा-"जब भी मेरी मां हमें आपकी फिल्म देखने के लिए कहती थीं, तो वह हमेशा आपको बड़े भैया कहकर संबोधित करती है।" बता दें कि अक्षय एक मोशन ग्राफिक डिजाइनर हैं और अपने पिता का बिजनेस भी संभालते हैं। इसी के साथ होस्ट अमिताभ बच्चन गेम शुरू करते है और अक्षय से सवाल पूछते हैं।

केबीसी 16 में अक्षय नारंग ने शेयर की अपनी कैंसर जर्नी

केबीसी 16 खेलने के दौरान बिग बी ने अक्षय नारंग से उनके प्रोफेशन के बारे में पूछा। उन्होंने कहा- "मेरा इंटरेस्ट हमेशा से आर्ट की तरफ रहा है। जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, मेरा डिजाइन से परिचय हुआ। 2018 में मुझे कैंसर का पता चला। 1-2 साल इलाज चला। रिकवरी पीरियड, जो मैंने घर पर बिताया, मैंने इस दौरान डिजाइनिंग सीखना शुरू की। मुझे कुछ समय से घुटनों में दर्द था। स्कैन कराने के बाद डॉक्टरों को गोल्फ बॉल के साइज का ट्यूमर मिला। फिर बायोप्सी से पता चला कि ये कैंसर का ट्यूमर है। मेरा कीमोथेरेपी सेशन और सर्जरी भी हुई। जब मेरे दोस्त कॉलेज जाते थे, मैं अस्पताल में था। यह एक कठिन लड़ाई थी लेकिन जिंदगी बदल देने वाला अनुभव भी था। मैंने बहुत कुछ सीखा। मैंने इस दौरान 6-7 साल के एक बच्चे को देखा, जिसकी सर्जरी होनी थी और उसका पैर काटना पड़ा था।"

मैंने भी खूब अस्पताल के चक्कर काटे- बिग बी

केबीसी 16 में अपने अनुभव शेयर करते वक्त अक्षय नारंग के आंसू निकल आए। उन्होंने आगे बताया- "मेरे आसपास मेरी फैमिली थी। मेरे पास शिकायत करने का कोई कारण नहीं था और इसने जीवन के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया"। बिग बी ने आगे कहा-"मैं आपके सामने बैठा हूं। मैंने भी कई बार अस्पताल के चक्कर लगाए लेकिन सभी के आशीर्वाद से मैं हर बार स्वस्थ होकर बाहर आया हूं। और आपको उन दोस्तों के बारे में सोचकर निराश होने की जरूरत नहीं, जो कॉलेज जा रहे थे, क्योंकि वे केबीसी तक नहीं पहुंचे, जहां आप पहुंचे हैं"। इसके बाद बिग बी, अक्षय के साथ गेम आगे बढ़ाते हैं। बता दें कि अक्षय 40 हजार रुपए जीत चुके हैं और रोल ओवर कंटेस्टेंट बने हैं।

ये भी पढ़ें...

कहां गायब है TV की ये 10 संस्कारी बहुएं, कभी करती थी छोटे पर्दे पर राज

Thalapathy Vijay की दूसरी सबसे कमाऊ मूवी GOAT, अब टारगेट NO.1 बनना

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?