KBC 16: क्यों बार-बार अस्पताल से सही सलामत लौट आते हैं अमिताभ बच्चन, खोला राज

कौन बनेगा करोड़पति 16 में अक्षय नारंग नामक प्रतियोगी ने अपनी कैंसर जर्नी शेयर की, जिससे अमिताभ बच्चन ने अपनी बार-बार अस्पताल जाने की कहानी बताई और बताया कि कैसे वह हर बार स्वस्थ होकर लौटे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) घर-घर में पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स शो में खुद से जुड़ी बातें तो शेयर करते ही है, साथ ही होस्ट से भी कई दिलचस्प सवाल पूछते हैं। बिग बी कई सवालों के जवाब देते हैं तो कुछ के टाल भी जाते हैं। आपको बता दें कि बीती रात वाले एपिसोड में प्रतियोगी ने अपनी कैंसर से जंग की कहानी सुनाई तो बिग बी भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने इलाज के लिए बार-बार अस्पताल जाने और कैसे हर बार सही सलामत वापस लौट आने वाले राज से पर्दा उठाया। बीते एपिसोड में केबीसी 16 की हॉट सीट पर दिल्ली के अक्षय नारंग बैठे थे और वे अब तक 40 हजार रुपए जीत चुके हैं।

केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में

Latest Videos

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में नई दिल्ली के रोलओवर कंटेस्टेंट अक्षय नारंग हॉट सीट पर बैठ। अक्षय की मां नीरू भी उनके साथ थीं। इस दौरान अक्षय ने कहा-"जब भी मेरी मां हमें आपकी फिल्म देखने के लिए कहती थीं, तो वह हमेशा आपको बड़े भैया कहकर संबोधित करती है।" बता दें कि अक्षय एक मोशन ग्राफिक डिजाइनर हैं और अपने पिता का बिजनेस भी संभालते हैं। इसी के साथ होस्ट अमिताभ बच्चन गेम शुरू करते है और अक्षय से सवाल पूछते हैं।

केबीसी 16 में अक्षय नारंग ने शेयर की अपनी कैंसर जर्नी

केबीसी 16 खेलने के दौरान बिग बी ने अक्षय नारंग से उनके प्रोफेशन के बारे में पूछा। उन्होंने कहा- "मेरा इंटरेस्ट हमेशा से आर्ट की तरफ रहा है। जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, मेरा डिजाइन से परिचय हुआ। 2018 में मुझे कैंसर का पता चला। 1-2 साल इलाज चला। रिकवरी पीरियड, जो मैंने घर पर बिताया, मैंने इस दौरान डिजाइनिंग सीखना शुरू की। मुझे कुछ समय से घुटनों में दर्द था। स्कैन कराने के बाद डॉक्टरों को गोल्फ बॉल के साइज का ट्यूमर मिला। फिर बायोप्सी से पता चला कि ये कैंसर का ट्यूमर है। मेरा कीमोथेरेपी सेशन और सर्जरी भी हुई। जब मेरे दोस्त कॉलेज जाते थे, मैं अस्पताल में था। यह एक कठिन लड़ाई थी लेकिन जिंदगी बदल देने वाला अनुभव भी था। मैंने बहुत कुछ सीखा। मैंने इस दौरान 6-7 साल के एक बच्चे को देखा, जिसकी सर्जरी होनी थी और उसका पैर काटना पड़ा था।"

मैंने भी खूब अस्पताल के चक्कर काटे- बिग बी

केबीसी 16 में अपने अनुभव शेयर करते वक्त अक्षय नारंग के आंसू निकल आए। उन्होंने आगे बताया- "मेरे आसपास मेरी फैमिली थी। मेरे पास शिकायत करने का कोई कारण नहीं था और इसने जीवन के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया"। बिग बी ने आगे कहा-"मैं आपके सामने बैठा हूं। मैंने भी कई बार अस्पताल के चक्कर लगाए लेकिन सभी के आशीर्वाद से मैं हर बार स्वस्थ होकर बाहर आया हूं। और आपको उन दोस्तों के बारे में सोचकर निराश होने की जरूरत नहीं, जो कॉलेज जा रहे थे, क्योंकि वे केबीसी तक नहीं पहुंचे, जहां आप पहुंचे हैं"। इसके बाद बिग बी, अक्षय के साथ गेम आगे बढ़ाते हैं। बता दें कि अक्षय 40 हजार रुपए जीत चुके हैं और रोल ओवर कंटेस्टेंट बने हैं।

ये भी पढ़ें...

कहां गायब है TV की ये 10 संस्कारी बहुएं, कभी करती थी छोटे पर्दे पर राज

Thalapathy Vijay की दूसरी सबसे कमाऊ मूवी GOAT, अब टारगेट NO.1 बनना

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह