KBC में पिता का त्याग और बेटे की ऐसी भक्ति देख चौंके अमिताभ, कह दी ये बात

Published : Nov 06, 2025, 09:47 AM IST

5 नवंबर के कौन बनेगा करोड़पति एपिसोड में हरियाणा के विकास सिंह और उनके पिता की इमोशनल स्टोरी छाई रही। अमिताभ बच्चन ने पिता-पुत्र की इस बॉन्डिंग की जमकर तारीफ की। कंटस्टेंट ने 50 लाख जीते और  एक करोड़ के सवाल का जवाब एकदम सही गैस किया।  

PREV
17

कौन बनेगा करोड़पति का 5 नवंबर का शो पिता-पुत्र की इमोशनल स्टोरी के नाम रहा। अमिताभ बच्चन भी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से बेहद प्यार करते हैं। वे अक्सर कविताओं के जरिए उन्हें याद कर लेते हैं। वहीं जहां कहीं भी ऐसी बॉडिंग देखते हैं, तो उससे अटैच्ड हो जाते हैं।

27

बीते दिन यानि बुधवार का कौन बनेगा करोड़पति में रोल रोल ओवर कंटस्टेंट विकास सिंह का अपने पिता के प्रति डेडीकेशन देखकर अमिताभ बेहद प्रसन्न दिखे। वहीं उनके पिता के बारे में जानकर भी मेजबान को बहुत ताज्जुब हुआ। अमिताभ ने कहा- पिता का ऐसा त्याग और इस युग में बेटे के द्वारा इतना सम्मान देना हमें अचरच में डाल देता है।  

37

हरियाणा के रहने विकास सिंह इस समय यूपीएससी की प्रिपेरेशन कर रहे हैं। वे केवल नौकरी और क्लास वन ऑफीसर नहीं बनना चाहते, वे एख मुकाम पर पहुंचकर र ज्ञान की विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं। वे अपने पिता की ही तरह शिक्षा को सबसे ऊपर मानते हैं।

47

हरियाणा के रहने विकास सिंह इस समय यूपीएससी की प्रिपेरेशन कर रहे हैं। वे केवल नौकरी और क्लास वन ऑफीसर नहीं बनना चाहते, वे एक मुकाम पर पहुंचकर  ज्ञान की विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं। वे अपने पिता की ही तरह शिक्षा को सबसे ऊपर मानते हैं।

57

विकास सिंह ने अपने शिक्षक पिता के बारे में बताया कि उन्होंने मुझे हरियाणा के सबसे महंगे और बेहतरीन स्कूल में शिक्षा दिलाई है। इसके लिए उन्होंने बड़ा लोन लिया। विकास ने बताया एक समय उनके पिता की तनख्वाह 14 हजार रुपए हुआ करती थी, लेकिन उनकी स्कूल की फीस इससे ढाई से तीन गुना ज्यादा थी।

67

विकास सिंह ने बताया कि पिता खुद 5 सब्जेक्ट से मास्टर डिग्री ले चुके हैं। उन्होंने हमें पढ़ाने के लिए सबकुछ झोंक दिया। मैं उनकी तरह बनने की कोशिश नहीं करता, क्योंकि मैं उनके जैसा बन ही नहीं सकता। उन्होंने जो हमारे लिए किया है। उसकी मिसाल मिलना मुश्किल है।

77

विकास सिंह के पिता को लेकर विचार जानकर ना केवल अमिताभ बच्चन बल्कि यहां मौजूद ऑडियंस भी अभिभूत दिखी। जैसे कंटस्टेंट ने 50 लाख के सवाल का सही जवाब दिया। सभी ने खड़े होकर उनका सम्मान किया। अमिताभ ने भी इस बात का हाइलाइट किया कि गुणी जनता उन्हें स्ट्रेडिंग ओवेशन दे रही है।  

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories