Amitabh को सुनील ग्रोवर ने किस गाने पर लगवाए ठुमके, देखें दिलचस्प सवाल - जवाब

Published : Oct 24, 2025, 10:29 PM IST

24 अक्टूबर 2025 का KBC एपिसोड बेहद एटरटेनिंग रहा। इसकी शुरुआत कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और अमिताभ बच्चन की एंट्री से हुई । जहां सुनील ग्रोवर बिल्कुल अमिताभ का लुक और एकदम उन्हीं के जैसा ड्रेसअप के साथ आए थे। 

PREV
16

केबीसी की शुरुआत में सुनील ग्रोवर ने अमिताभ बच्चन को साथ लेकर बड़े मियां छोटे मियां गाने के हुक स्टेप पर डांस परफॉरमेंस दी। अमिताभ ने अपने चित परिचित अंदाज में डांस करके फैंस को चौंका दिया। 

26

इसके बाद अमिताभ को हॉट सीट पर बैठाकर वो होस्ट बने और बेहद मजेदार सवाल अमिताभ से किए।

36

सुनील ग्रोवर ने अमिताभ के सामने बेहद मज़ेदार सवाल पूछा - 

सवाल-  छोटी दिवाली बड़ी दिवाली से कितनी छोटी है।

अमिताभ बच्चन- भाई इसका जवाब तो मुझे भी नहीं पता… इस पर सुनील ग्रोवर ने उन्हें टाइप लाइफ लाइन का ऑप्शन दिया ( ये फनी मोमेंट था)  

अमिताभ - दिखने में छोटी ….( बिग बी ने ऑप्शन डी चुना ) 

46

दूसरा सवाल- पानीपुरी में छेद करने के लिए कौन सी अंगुली का इसेतेमाल करना चाहिए। 

चारों अंगुली का ऑप्शन दिया गया। 

अमिताभ- पहली अंगुली…(सही जवाब ) 

सुनील ग्रोवर- आप  पहला बड़ा पाव पर पहुंच चुके हैं। 

56

तीसरा सवाल-  ट्रूथब्रश बदलने का सही वक्त कब होता है।

चौथा ऑप्शन - पजामे में नाड़ा डालने वाला डंडी बचे।

इसके बाद सुनील ग्रोवर ने अमिताभ से पूछा,  कभी आपने डाला है नाड़ा बच्चन साहब...अमिताभ ने कहा- भाई बहुत दिक्कत होती है..पूरी प्रोसेस बताई..बोले एक तरफ का नाड़ा यदि अंदर चला जाए तो पूरी जिंदगी निकल जाती है..वो निकलता है नहीं

66

चौंथा सवाल- आपके घर में चार AB हैं। अमिताभ बच्चन ( AB ) अभिषेक बच्चन ( AB ) ऐश्वर्या बच्चन  ( AB ), आराध्या बच्चन ( AB ) । लेकिन पत्नी का नाम GB ( जया बच्चन) 

अमिताभ- डी, सुनती हो जी

पांचवा सवाल-  अमिताभ को कौन सा आयं बोलने में सबसे मजा आता है। 
अमिताभ- अग्निपथ स्टाइल वाला।

इस तमाम सवालों के बीच में खूब हंसी ठिठोली हुई।  

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories