KBC 15: बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अमिताभ बच्चन, नंगे पैर आए नजर, Watch Video

Amitabh Bachchan At Siddhivinayak Mandir. अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने मोस्ट पॉपुलर गेम शो केबीसी 15 को लेकर लाइमलाइट में है। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा सकता है कि वह सिद्धिविनायक मंदिर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 शुरू हो चुका है। 14 अगस्त से शुरू हुए इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच बिग बी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Mandir) गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। सामने आए वीडियो में बिग बी सफेद रंग का कुर्ता-पाजामा पहने हुए और इसके साथ उन्होंने सॉल भी कैरी कर रखी है। बिग बी दूर तक नंगे पैर चलकर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। वायरल हो रहे उनके वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- अमित जी परंपरा प्रतिष्ठा अनुशासन के रूप में शॉल पहनते हैं। एक अन्य ने लिखा- मैं अमित जी का आदर और प्यार करता हूं, वे बहुत ही डाउन टू अर्थ बै, जब मैं आपसे किसी अवॉर्ड समारोह में मिला था और आपने जिस तरह से मेरा नाम बताया था तो मैं वास्तव में आपसे प्रभावित हो गया था, आप मुझे मेरे नाम से जानते थे। मैं सिर्फ एक छोटा सा एक्टर हूं और आप बहुत बड़े लेजेंड और सुपर स्टार हैं। एक बोला- इस उम्र में भी एनर्जी और पर्सनैलिटी.. वाह क्या कहने। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। 
 

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट
Read more