
Kaun Banega Crorepati 17 Update: कौन बनेगा करोड़पति 17 का 29 अगस्त का एपिसोड बेहद खास रहा। खास इसलिए कि इस एपिसोड में इंडियन वुमन्स आइस हॉकी टीम पहुंची थीं। टीम ने होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ अपने अनुभव शेयर किए। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि टीम ने किन मुश्किलों का सामना करते हुए इस गेम को आगे बढ़ाया और एशिया कप ने ब्रांज मेडल जीता। टीम की कैप्टन त्सेवांग चुस्किट ने बताया कि ये खेल 100 साल पुराना हैं यानी ब्रिटिश राज के समय से भारत में खेला जा रहा है, लेकिन इसे क्रिकेट या हॉकी की तरह पॉपुलैरिटी नहीं मिली। वहीं, टीम ने शानदार गेम खेलते हुए 12.5 लाख रुपए जीते।
केबीसी 17 के शुक्रवार के एपिसोड का हिस्सा बनी इंडियन वुमन्स आइस हॉकी टीम। टीम की 3 मेंबर त्सेवांग चुस्किट, डिस्किट सी एंग्मो और नूरजहां ने होस्ट बिग बी के साथ गेम खेला। टीम मेंबर के साथ बिग बी ने छठे सवाल के साथ गेम शुरू किया। शुरुआत से ही टीम ने अच्छा खेला। उन्होंने 3 लाख के सवाल पर पहली लाइफ लाइन ऑडियंस पोल यूज की। टीम ने 10वें सवाल पर बहुत ही सोच-समझकर जवाब दिया। उनसे पूछा गया था- दुबई के प्रतिष्ठित होटल बुर्ज अल अरब के आकार के पीछे क्या प्रेरणा थी? इसके ऑप्शन थे- A ताड़ का पत्ता, B बाज के पंख, C नाव की पाल, D बालू के टीले। टीम ने सी ऑप्शन चुनकर 5 लाख रुपए जीते। वे 11वें सवाल पर अटकी लेकिन ऑडियंस पोल की मदद से सही जवाब दिया। 12वें सवाल पर टीम फंसी तो 50-50 लाइफ लाइन यूज की और सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपए जीते। सवाल था- मई 2025 में महिला कैडेट का पहला बैच इसमें से किस सैन्य संस्थान से ग्रेजुएट हुआ? इसके ऑप्शन थे- A राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे, B राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, दिल्ली, C भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, D अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई। सही जवाब था ऑप्शन ए। इसके बाद बिग बी ने उनसे 25 लाख रुपए के लिए 13वां सवाल पूछा- ग्रुप कैप्टेन शुभांशु शुक्ला और ऐक्जिओम-4 दल को लाने वाला अंतरिक्ष यान, जुलाई 2025 में किस अमेरिकी शहर के तट पर उतरा था? इसके ऑप्शन थे- A बॉल्टिमोर, B सैन डिएगो, C ह्यूस्टन, D कैप कनैवरल। हालांकि, काफी सोच विचार करने के बाद टीम ने गेम क्विट करने का फैसला लिया। इसका सही जवाब था ऑप्शन बी।
ये भी पढ़ें... KBC 17: बंगाली शेफ ने अमिताभ बच्चन के सामने रखी ऐसी ख्वाहिश, सुनते ही लगा झटका
केबीसी 17 में शामिल हुई वुमन्स आइज हॉकी टीम ने इस मौके पर होस्ट बिग बी के साथ अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बिना सुविधाओं के अपने दम पर खेल को जीवित रखा। उन्होंने मैन्स टीम से इक्विपमेंट्स लेकर प्रैक्टिस की। उन्होंने बताया कि जब टीम को ब्रांज मेडल मिला और नेशनल एंथम बजा तो लगा कि गोल्ड मेडल जीत लिया। टीम की कहानी सुनकर बिग बी काफी इमोशनल हुए। उन्होंने- 'लद्दाख जैसी खूबसूरत जगह पर आइस हॉकी जैसे खेल को अपनाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। हालांकि, जब महिलाएं ठान लेती हैं, तो उसे हासिल करके दिखाती हैं। आप यहां चैंपियन बनकर आई हैं और यह हम सबके लिए गर्व की बात है।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।