केन्या कोर्ट ने दिया दलजीत कौर का साथ, निखिल पटेल की इन चीजों पर लगाई रोक

केन्या के नैरोबी शहर की कोर्ट ने दलजीत कौर के पति निखिल पटेल के आवेदन पर फैसला सुनाया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कोर्ट ने क्या कहा..

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पिछले साल मार्च में निखिल पटेल से शादी की थी और फिर केन्या में ही शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों के तलाक की खबरें उड़ने लगीं। वहीं दलजीत ने भी निखिल के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए और मुंबई शिफ्ट हो गईं। ऐसे में कुछ दिन पहले निखिल पटेल ने दलजीत को लीगल नोटिस भेजा और अपना सारा सामान ले जाने को कहा था। अब एक्ट्रेस को कोर्ट की तरफ से स्टे ऑर्डर मिल गया है, जिसमें निखिल को दो आदेश दिए गए हैं।

इस दिन होगी मामले की अगली सुनवाई

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्या के नैरोबी शहर की कोर्ट ने कहा, 'इस आवेदन की सुनवाई और आखिरी फैसला आने तक, निखिल पटेल को दलजीत कौर और उनके बेटे जेडन को बेदखल करने और उनके वैवाहिक घर में मौजूद उनके निजी सामान या चीजों को फेंकने या उसके साथ कुछ भी करने से मनाही है।' आपको बता दें इस मामले की अगली सुनवाई 28 जून को होगी। ये एप्लीकेशन दलजीत कौर ने ही फाइल की थी। जिस पर कोर्ट ने सुनाई के दौरान निखिल को आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें दलजीत कौर और निखिल पटेल ने 10 मार्च, 2023 को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी की थी। शादी के तुरंत बाद दलजीत उनके साथ केन्या चली गईं। दलजीत कौर और निखिल पटेल के अलग होने की अटकलें तब शुरू हुईं, जब दलजीत ने मार्च 2023 से केन्या में रहने के बाद जनवरी 2024 में भारत लौट आईं। फिर फरवरी 2024 में, कपल के अलग होने की खबर आने लगी। इसके बाद दोनों ने शादी की तस्वीरें हटाने के बाद सोशल मीडिया से एक-दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया। यहां तक कि दिलजीत ने निखिल का सरनेम तक हटा दिया।

और पढ़ें..

इस एक्ट्रेस ने सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी को किया कंफर्म, कही यह बात

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?