केन्या कोर्ट ने दिया दलजीत कौर का साथ, निखिल पटेल की इन चीजों पर लगाई रोक

Published : Jun 15, 2024, 08:48 AM IST
Daljeet Kaur

सार

केन्या के नैरोबी शहर की कोर्ट ने दलजीत कौर के पति निखिल पटेल के आवेदन पर फैसला सुनाया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कोर्ट ने क्या कहा..

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पिछले साल मार्च में निखिल पटेल से शादी की थी और फिर केन्या में ही शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों के तलाक की खबरें उड़ने लगीं। वहीं दलजीत ने भी निखिल के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए और मुंबई शिफ्ट हो गईं। ऐसे में कुछ दिन पहले निखिल पटेल ने दलजीत को लीगल नोटिस भेजा और अपना सारा सामान ले जाने को कहा था। अब एक्ट्रेस को कोर्ट की तरफ से स्टे ऑर्डर मिल गया है, जिसमें निखिल को दो आदेश दिए गए हैं।

इस दिन होगी मामले की अगली सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्या के नैरोबी शहर की कोर्ट ने कहा, 'इस आवेदन की सुनवाई और आखिरी फैसला आने तक, निखिल पटेल को दलजीत कौर और उनके बेटे जेडन को बेदखल करने और उनके वैवाहिक घर में मौजूद उनके निजी सामान या चीजों को फेंकने या उसके साथ कुछ भी करने से मनाही है।' आपको बता दें इस मामले की अगली सुनवाई 28 जून को होगी। ये एप्लीकेशन दलजीत कौर ने ही फाइल की थी। जिस पर कोर्ट ने सुनाई के दौरान निखिल को आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें दलजीत कौर और निखिल पटेल ने 10 मार्च, 2023 को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी की थी। शादी के तुरंत बाद दलजीत उनके साथ केन्या चली गईं। दलजीत कौर और निखिल पटेल के अलग होने की अटकलें तब शुरू हुईं, जब दलजीत ने मार्च 2023 से केन्या में रहने के बाद जनवरी 2024 में भारत लौट आईं। फिर फरवरी 2024 में, कपल के अलग होने की खबर आने लगी। इसके बाद दोनों ने शादी की तस्वीरें हटाने के बाद सोशल मीडिया से एक-दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया। यहां तक कि दिलजीत ने निखिल का सरनेम तक हटा दिया।

और पढ़ें..

इस एक्ट्रेस ने सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी को किया कंफर्म, कही यह बात

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?