
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय विरानी परिवार के बदलते रिश्तों को दिखाया जा रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि मिहिर अपनी 38वीं शादी की सालगिरह के जश्न के बीच, तुलसी से कहता है कि वो चाहता है कि परी शादी के लिए उसके दोस्त के बेटे से मिले। तभी परी गुस्सा होकर वहां से चली जाती है। इसके बाद वो तुलसी को बताती है कि वो एक ऐसे लड़के को डेट कर रही है, जो उसकी 'क्लास' का नहीं है। यह सुनकर तुलसी हैरान रह जाती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि परी के रिश्ते के बारे में सुनकर तुलसी उसे आश्वासन देगी कि वो जल्द ही इस बारे में मिहिर से बात करेगी। इसके बाद, मिहिर की मौसी गायत्री को तुलसी और परी पर शक होता है। ऐसे में वो तुलसी से पूछती है, तो परी कहती है कि सब ठीक है। इस दौरान गायत्री का बेटा हेमंत बीच में आकर तुलसी और उसके बच्चों की परवरिश की तारीफ करता है। फिर जब मिहिर तुलसी को अपने दोस्तों से मिलवाता है और उसे परी को नीचे बुलाकर उनसे 'रिश्ता' के लिए मिलने के लिए कहता है, तो तुलसी बहाने बनाने लगती है। इसके बाद विरानी परिवार तुलसी और मिहिर की एनिवर्सरी मनाने लगता है। फिर दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं। इस दौरान मिहिर अपनी पत्नी के लिए एक रोमांटिक गाना भी गाता है और उसे एक गुलाब देता है।
ये भी पढ़ें..
7 Latest Photos में देखें मलाइका अरोड़ा का न्यू लुक, बॉडीकॉन ड्रेस में लगीं कमाल
करण, नंदिनी, अंगद, परी, ऋतिक, हेमंत, दक्षा, शोभा और अन्य परिवार के सदस्य तुलसी और मिहिर को एक डांस सरप्राइज देते हैं। फिर पार्टी के खत्म होने के बाद तुलसी, मिहिर से कहती है कि वो परी की शादी के बारे में न सोचे, क्योंकि परी किसी से प्यार करती है। तुलसी की यह बात सुनकर मिहिर हैरान रह जाता है। इसके बाद मिहिर उस लड़के के बारे में पूछता है, तो तुलसि कहती है कि उसे परी की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं पता। यह सुनकर मिहिर अपना आपा खो देता है। फिर मिहिर, परि के कमरे में जाता है, लेकिन परि को देखते ही वो इमोशनल हो जाता है। फिर वह अपनी बेटी से कहता है कि वो उस लड़के से मिलना चाहता है। इसके बाद मिहिर, तुलसी से माफी मांगता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अगली सुबह, लगभग 20 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल अंगद को गिरफ्तार करने विरानी हाउस पहुंचते हैं। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद तुलसी अंगद को थप्पड़ मारती है। हालांकि, अभी तक अंगद की गिरफ्तारी के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।