रूपाली गांगुली के शो Anupamaa के सेट पर लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर खाक

Published : Jun 23, 2025, 08:38 AM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 10:11 AM IST
Massive Fire Breaks At Anupamaa Set

सार

Massive Fire Breaks At Anupamaa Set: सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के फिल्म सिटी में मशहूर टीवी शो अनुपमा के सेट पर सोमवार सुबह आग लग गई, जिससे शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। 

Anupamaa Set Massive Fire Break: टीवी की दुनिया से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर सोमवार सुबह आग लग गई, जिसकी वजह से पूरा सेट जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा शो की शूटिंग शुरू होने के ठीक पहले हुआ। हालांकि, इस घटना में किसी क्रू मेंबर या फिर शो की स्टार कास्ट को कोई चोट नहीं लगी है। हादसे पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इस लापरवाही की निंदा की। इतना ही नहीं एसोसिएशन ने इसमें जो भी शामिल है और जवाबदार है, उसकी जांच की मांग की है।

अनुपमा के सेट पर कैसे हुआ हादसा

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा को सेट मुंबई की फिल्म सिटी में सेट किया था। सुबह-सुबह फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी। बताया जा रहा है कि शूटिंग शुरू होने के करीब 2 घंटे पहले यानी सुबह 5 बजे सेट पर आग लग गई, जिसे पूरा सेट जलकर खाक हो गया। खबरों की मानें तो घटना के समय कई कर्मचारी और क्रू मेंबर्स साइट पर मौजूद थे, जो दिन में होने वाली शूटिंग की तैयारियों कर रहे थे। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। घटना के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने ट्विटर पर सेट पर लगी आग की फोटोज शेयर करते हुए इस लापरवाही की निंदा की। एसोसिएशन ने बयान भी जारी किया है। संगठन ने आग के कारणों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस और प्रसारकों से भी जांच की मांग की है।

 

शूटिंग सेट पर अग्नि सुरक्षा उपाय

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA)ने अनुपमा के सेट पर हुए हादसे के बाद सभी शूटिंग स्थानों पर व्यापक रूप से अग्नि सुरक्षा उपायों के अनिवार्य होने पर जोर दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने बयान जारी कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से इस आग की घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करने के आदेश देने की मांग की है। उन्होंने फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और मुंबई के श्रम आयुक्त को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की है। साथ ही उनपर सुरक्षा नियमों को लागू न करने का भी आरोप लगाया है। AICWA की मानें तो लापरवाही और कथित मिलीभगत के कारण निर्माता अग्नि सुरक्षा मानदंडों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे हजारों कर्मचारी जोखिम में काम कर रहे हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?