इश्कबाज एक्ट्रेस श्रेनु पारिख कर रहीं 3 साल छोटे बॉयफ्रेंड से शादी, देखें मेहंदी की PHOTOS

एंटरटेनमेंट न्यूज. 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस श्रेनु पारिख जल्द ही 'घर के मंदिर' एक्टर अक्षय म्हात्रे से शादी करने जा रही हैं। शादी से पहले अब श्रेनु की प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं, जिसे देखकर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Anshika Shukla | Published : Dec 19, 2023 8:04 AM IST / Updated: Dec 19 2023, 01:35 PM IST
16

'इश्कबाज' फेम श्रेनु पारिख जल्द ही 'घर के मंदिर' एक्टर अक्षय म्हात्रे से शादी करने जा रही हैं। शादी से पहले अब श्रेनु की प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं।

26

इन फोटोज में श्रेनु अपने हाथों में अक्षय के नाम की मेहंदी लगाई हुई नजर आ रही हैं। इस फंक्शन में श्रेनु पारिख ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ है।

36

श्रेनु पारिख ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मेहंदी रच गई... अब देखते हैं कि वो मुझे कितना प्यार करता है।' वहीं इन फोटोज को देखकर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

46

जहां पर नेहा लक्ष्मी, सुरभि चंदना आदि ने श्रेनु को बधाई दी है। वहीं दूल्हे राजा अक्षय म्हात्रे ने लिखा, 'रंग गहरा है। तो प्यार भी गहरा ही होगा।'

56

आपको बता दें श्रेनु पारिख खुद से 3 साल बड़े अक्षय म्हात्रे को लंबे समय से डेट कर रही हैं। अब दोनों ने शादी का फैसला लिया है।

66

श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की शादी 21 दिसंबर को गुजरात के वडोदरा में होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

और पढ़ें..

'जीजा बैठा लिहले गोदी में', Ritesh Pandey ने साली के साथ की जोराजोरी, वायरल हुआ बेडरूम सॉन्ग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos