
एंटरटेनमेंट डेस्क. चार साल के इंतज़ार के बाद पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' इसके तीसरे सीजन के साथ लौट रही है। सीरीज के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह अपडेट है इसके टीजर को लेकर। 'मिर्जापुर' में गुड्डू भैया का रोल करने वाले अली फज़ल ने सोशल मीडिया पर इस बात का अनाउंसमेंट किया है कि सीरीज के तीसरे सीजन का टीजर 19 मार्च यानी मंगलवार को रिलीज किया जाएगा। अली फज़ल ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे आईने के सामने खड़े होकर फनी अंदाज़ में डायलॉग्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके एक हाथ में एक पेपर है और दूसरे हाथ में लैंस दिखाई दे रहा है।
कब रिलीज होगा 'मिर्जापुर 3' का टीजर?
वीडियो में अली फज़ल हंसते हुए कह रहे हैं, "शुरू मजबूरी में किए थे। अब और भी ज्यादा मजा आने वाला है। क्या आप रेडी हैं? कल 19 मार्च को सबकुछ होने वाला है...सबकुछ।" अली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "शुरू हो चुका है। क्या आप रेडी हैं? कल कुछ आ रहा है। कल कुछ आ रहा है। बंपर बकैती छिड़ने वाली है। कल 19 मार्च 2024।" इसके साथ अली ने अमेजन प्राइम वीडियो को टैग और गुड्डू भैया, मिर्जापुर को हैशटैग किया है।
‘मिर्जापुर’ के फैन्स हुए एक्साइटेड
अली का वीडियो देखने के बाद 'मिर्जापुर' के फैन्स एक्साइटेड हो रहे हैं। हालांकि, वे इसके आने में हुई देरी की शिकायत भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "बहुत लेट हो रहे हो गुड्डू भैया।" एक अन्य यूजर का कमेन्ट है, "भैया पन्ने में कुछ लिखते रहते...ज्यादा रियलिस्टिक लगता।" एक यूजर ने लिखा है, "मोस्ट अवैटेड सीरीज।" एक यूजर का कमेन्ट है, "गुड्डू भैया जिंदाबाद।" एक यूजर ने लिखा है, "अब होगा भौकाल।" एक यूजर का कमेन्ट है, "आंखें तरस गई हैं आपको देखे हुए गुड्डू भैया।"
कब रिलीज होगी 'मिर्ज़ापुर सीजन 3'?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन जून में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। मिर्ज़ापुर के तीसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, राशिका दुग्गल और ईशा तलवार जैसे कलाकार नज़र आएंगे। सीरीज का पहला सीजन 2018 में वेबकास्ट हुआ था, जबकि 2020 में यह सीरीज दूसरे सीजन के साथ लौटी थी।
और पढ़ें…
बॉलीवुड की 6 सबसे कमाऊ हॉरर फ़िल्में, इस नंबर पर है अजय देवगन की शैतान
रणदीप हुड्डा का ऐसा हाल देख चिंता में पड़े लोग, पूछ रहे- क्या हो गया भाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।