जुड़वा जाल का प्रीमियर, मोनालिसा हुईं हीरो पर लट्टू, फैंस बोले- पति बदल लिया क्या

Published : Jun 11, 2025, 08:31 PM ISTUpdated : Jun 11, 2025, 08:38 PM IST

मोनालिसा और अंकित भाटिया की नई वेब सीरीज 'जुड़वा जाल' का प्रीमियर मुंबई में हुआ। दोनों ने रोमांटिक अंदाज में पोज़ दिए, जिससे फैंस हैरान रह गए।

PREV
16

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अब ओटीटी पर एक्टिव हैं। वे आने वाली वेब सीरीज 'जुड़वा जाल' में नजर आएंगी। हाल ही में इसका प्रीमियर रखा गया । जहां मोनालिसा ने इस शो के हीरो अंकित के साथ रोमांटिक पोज दिए।

26

मोनालिसा अब ओटीटी स्टार बनती जा रही हैं। उनके कई शो की शूटिंग जारी है।

36

मोनालिसा की अपकमिंग वेब सीरीज जुड़वा जाल का 10 जून को मुंबई में प्रीमियर ऱखा गया।

46

जुड़वा जाल' में मोनालिसा औऱ अंकित भाटिया लीड रोल निभा रहे हैं। दोनों की जोड़ी ने प्रीमियर की लोकेशन पर ही रोमांटिक अंदाज में पोज दिए। 

56

 मोनालिसा ने जुड़वा जाल के प्रीमियर की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- 'जब हमारे डायरेक्टर खुशबू ए झा "जुड़वा जाल" की शूटिंग के पहले दिन ही अपने एक्टर्स को रोमांटिक बना देती हैं. क्या कहते हैं अंकित?'

66

मोनालिसा के इस अंदाज पर उनके इंटरनेट यूजर्स ने तंज कसते हुए पूछा-  विक्रांत कहा है,  पति बदल लिया क्या…

Read more Photos on

Recommended Stories