Kota Factory 3 Trailer : NEET विवाद के बीच 'जीतू भैया' ने उड़ाया गर्दा, ट्रेलर से हटेंगी नहीं निगाहें !

Published : Jun 11, 2024, 04:31 PM ISTUpdated : Jun 11, 2024, 04:52 PM IST
Kota Factory

सार

सुपरहिट वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री का नया सीजन (Kota Factory 3 Trailer OUT) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। जीतू भैया का किरदार एक बार फिर दर्शकों के बीच हिट हो गया है । 

एंटरेटनमेंट डेस्क, Kota Factory 3 Trailer release ।  एनडीए सरकार ( NDA government ) का तीसरा कार्यकाल शुरु हो गया है। नीट रिजल्ट ( neet result )  ने नई सरकार की चिंताए बढ़ा दी हैं। इस विवाद का एक बार फिर कोटा कनेक्शन जुड़ रहा है। एक ही सेंटर के कई बच्चों का नीट में टॉप रैंक हासिल करना कई संदेहों का जन्म दे रहा है। इस बीच कोटा कोचिंग सेंटर पर बेस्ड वेब सीरीजं कोटा फैक्ट्री का सीज़न 3 का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है।

जीतू भैया ने बढ़ाया दर्शकों का एक्साइटमेंट

पंचायत का सीज़न 3 बेहद सक्सेसफुल हो चुका है। वहीं मिर्जापुर का सीजन 3 आने वाली 5 जुलाई को रिलीज होगी । इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म के बेहद पसंद किए जाने वाले कोटा फैक्ट्री का सीजन 3 की भी दस्तक हो गई है। इसका दमदारा ट्रेलर 11 जून को रिलीज कर दिया गया है। जीतू भैया के नए शो को दर्शक पसंद कर रहे हैं ।

दर्शकों का बेहद पसंदीदा शो है कोटा फैक्ट्री 

सुपरहिट वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री का नया सीजन (Kota Factory 3 Trailer OUT) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। जीतू भैया का किरदार एक बार फिर दर्शकों के बीच हिट हो गया है ।

नेटफ्लिक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर रिलीज़ किया गया ट्रेलर -

 

'तैयारी ही जीत है...'

'कोटा फैक्ट्री' के अगले सीजन में जीतू भैया यानि जितेंद्र कुमार JEEE की सिलेक्शन के लिए खूब प्रिपेशन में जुटे हुए हैं। हालांकि वे बीच- बीच में खुद को एंटरटेन करते हैं । वे अपनी तैयारी को भी सेलिब्रेट करते हैं । स्लोगन - 'तैयारी ही जीत है...' ट्रेलर की शुरुआत होती है। ये कोटा में पढ़ने वाले स्टूडेंट के मन में जोश भर देता है। बता दें कि जितेंद्र उर्फ जीतू कोटा के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं। वे अपने 'जीतू भैया' के नाम से मशहूर हैं।

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?