उर्फी जावेद का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से जमकर ट्रोल हो रही हैं। लोगों का कहना है कि वो देश का नाम मिट्टी में मिला रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल बीती रात (30 जुलाई) उर्फी को एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके लुक को देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस इवेंट में उर्फी ने साड़ी पर ब्लाउज नहीं बल्कि ब्रेस्ट प्लेट पहना था। उन्होंने इसे गोल्डन कलर से पेंट किया हुआ था। इस ब्रेस्ट प्लेट के साथ उर्फी ने बॉटम में नेवी ब्लू कलर की साड़ी लपेटी हुई थी। इसमें वो अपनी पूरी बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही थीं। अब उर्फी के इस लुक को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत बेकार आउटफिट है। किसी को भी उर्फी को सपोर्ट नहीं करना चाहिए।' दूसरे ने लिखा, 'यह केवल हर भारतीय का नाम मिट्टी में मिला रही है।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'उर्फी औरत के नाम पर धब्बा है।'
आपको बता दें उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं। वो कई टीवी शोज में कम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली। इस शो में वो अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहती थीं।