बेटे संग वायरल VIDEO पर उठा सवाल तो भड़कीं Nisha Rawal, बोली- शर्म आनी चाहिए...

Published : Apr 14, 2025, 05:08 PM IST
Nisha Rawal Angry

सार

निशा रावल ने बेटे के साथ वायरल वीडियो पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्रोलर्स की नीयत पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए।

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल हाल ही में तब खूब चर्चा में रही थीं, जब बेटे कविश संग उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो की वजह से इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था और उनके और उनके बेटे के रिश्ते पर सवाल उठाया था। अब 40 साल की निशा रावल ने एक बातचीत के दौरान ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे उन्हें और उनके बेटे को ट्रोल करने वालों की नीयत पर सवाल उठा रही हैं।जानिए आखिर क्या है पूरा मामला और निशा रावल ने क्या कुछ कहा?

निशा रावल ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

निशा रावल हाल ही में मुंबई में हुए एक फैशन इवेंट का हिस्सा बनी थीं। इसी दौरान इंस्टेंट बॉलीवुड ने उनसे उनके बेटे संग वायरल वीडियो पर हुई ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया और उनका रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कहा, "शर्म आनी चाहिए उन लोगों को, जो एक मां-बेटे के रिलेशनशिप को उस नज़र से देखते हैं। ये खोट उनके मन में है। इसलिए मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहती। उस बारे में क्या ही बोल सकते हैं।"

निशा रावल के किस वीडियो पर मचा था बवाल

दरअसल, रमजान के दौरान निशा रावल सारा आरफीन की इफ्तार पार्टी में पहुंची थीं। उनके साथ उनका 7 साल का बेटा कविश भी था। इसी मौके एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जब निशा ने कविश को अपने करीब किया तो वह मासूम अनजाने में उनके ब्रेस्ट पर Kiss  करता नज़र आया था। वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने निशा को काफी भला-बुरा कहा था।

करण मेहरा की पूर्व पत्नी हैं निशा रावल

निशा रावल पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें 'केसर', 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'शादी मुबारक' और 'मीत : बदलेगी दुनिया की रीत' जैसे फिक्शन टीवी शोज के साथ-साथ 'नच बलिये 5' और 'लॉकअप' जैसे रियलिटी शोज में भी देखा जा चुका है। वे टीवी एक्टर करण मेहरा की पूर्व पत्नी हैं। 2012 में उनकी शादी हुई थी और 2021 में उनका सेपरेशन हो गया। निशा और करण के बेटे कविश का जन्म 2017 में हुआ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?