OTT Release In June 2025: देखें 5 फ़िल्में, 4 वेब सीरीज, एक हिट मूवी रिलीज के 15 दिन बाद ही आ रही

Published : May 30, 2025, 11:12 AM IST

OTT लवर्स के लिए जून का महीना बेहद खास होने वाला है। 2025 के छठे महीने में ना केवल पॉपुलर वेब सीरीज के नए सीजन, बल्कि कई शानदार फ़िल्में भी दस्तक दे रही। जानिए June 2025 में OTT पर स्ट्रीम होने जा रहीं 9 फिल्मों-वेब सीरीज के बारे में...

PREV
19

1.Stolen

कब स्ट्रीम हो रही : 4 जून 2025

कहां देखें : Prime Video

यह हिंदी फिल्म है, जिसका निर्देशन करण तेजपाल ने किया है। इस थ्रिलर ड्रामा में अभिषेक बनर्जी, वर्धन शुभम, मिया मीलज़ेर और हरीश खन्ना जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।

29

2.Jaat

कब स्ट्रीम हो रही : 6 जून 2025

कहां देखें : Netflix

सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस एक्शन ड्रामा का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है।

39

3.Bhool Chuk Maaf

कब स्ट्रीम हो रही : 6 जून 2025

कहां देखें : Prime Video

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। फिल्म 23 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई है और पहले हफ्ते में लगभग 44.13 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

49

4. The Traitors

कब स्ट्रीम हो रही : 12 जून 2025

कहां देखें : Prime Video

यह करन जौहर द्वारा होस्ट की जा रही रियलिटी सीरीज है, जिसमें 20 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे। 12 जून से हर गुरुवार रात 8 बजे इसका नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा।

59

5. Ground Zero

कब स्ट्रीम हो रही : 12 जून 2025

कहां देखें : Prime Video

इमरान हाशमी स्टारर यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी और डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है।

69

6. Kesari Chapter 2 : The Untold Story Of Jallianwala Bagh

कब स्ट्रीम हो रही : 13 जून 2025

कहां देखें : Jio Hotstar

इस फिल्म में जस्टिस सी. शंकरण नायर की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने जलियांवाला बाग़ नरसंहार का सच सबके सामने रखा था। अक्षय कुमार और आर.माधवन स्टार यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी और क्रिटिक्स और ऑडियंस ने इसकी भर-भर कर सराहना की थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसका परफॉर्मेंस एवरेज से कम रहा था।

79

7. Rana Naidu Season 2

कब स्ट्रीम हो रही : 13 जून 2025

कहां देखें : Netflix

इस एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज के क्रिएटर करण अंशुमान हैं। सीरीज में वेंकटेश दग्गुबती, राणा दग्गुबती, सुरवीन चावला और प्रिया बनर्जी जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है। 2023 में इस सीरीज का पहला सीजन स्ट्रीम हुआ था।

89

8. The Great Indian Kapil Show Season 3

कब स्ट्रीम हो रही : 21 जून 2025

कहां देखें : Netflix

कॉमेडियन कपिल शर्मा इस कॉमेडी शो के क्रिएटर हैं, जिसमें उनके साथ अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर जैसे कॉमेडियन हंसाते नज़र आते हैं।

99

9. Special Ops Season 2

कब स्ट्रीम हो रही : तारीख का ऐलान होना बाकी

कहां देखें : Prime Video

नीरज पांडे द्वारा बनाई गई इस एक्शन सीरीज का पहला सीजन 2020 में स्ट्रीम हुआ था। इसमें के.के. मेनन, करण टैकर, विनय पाठक और सैयामी खेर जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।

Read more Photos on

Recommended Stories