7 दिन में 24 नई फ़िल्में और वेब सीरीज, जानिए OTT पर इस हफ्ते क्या कब और कहां देखें?

Published : Sep 22, 2025, 05:55 PM IST

सितम्बर 2025 का यह हफ्ता भी मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है। घर बैठे दर्शक OTT प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी से लेकर एक्शन और हॉरर थ्रिलर समेत कई जॉनर्स की फिल्मों- वेब सीरीज को इस हफ्ते एन्जॉय कर सकेंगे। नज़र डालिए इन मूवी और वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट पर...

PREV
15
22 सितम्बर को OTT पर क्या आ रहा?
  • चलो बुलावा आया है (फैमिली ड्रामा)

कहां देखें : सोनी लिव

  • मिलियंस डॉलर लिस्टिंग इंडिया सीजन 2 (रियलिटी सीरीज)

कहां देखें : सोनी लिव्व

  • रियलिटी रानीज ऑफ़ द जंगल सीजन 2 (रियलिटी सीरीज)

कहां देखें : डिस्कवरी

  • टुल्सा किंग सीजन 3 (अमेरिकी क्राइम ड्रामा)

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

इसे भी पढ़ें : Upcoming Movies: सितम्बर के आखिरी हफ्ते में भी घमासान, रिलीज हो रहीं ये 15 फ़िल्में

25
23-24 सितम्बर को OTT पर भरपूर मनोरंजन
  • सुंदरकांड (तेलुगु रोमांटिक ड्रामा)

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

  • होटल कोस्टिएरा (इटैलियन एक्शन ड्रामा सीरीज)

कहां देखें : प्राइम वीडियो

  • मार्वल ज़ोंबीज (अमेरिकी एडल्ट एनिमेटेड सीरीज)

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

  • सिक्सर सीजन 2 (हिंदी वेब सीरीज)

कहां देखें : अमेजन एमएक्सप्लेयर

  • स्लो हॉर्सेस सीजन 5 (ब्रिटिश जासूसी सीरीज)

कहां देखें : एप्पल टीवी+

35
25 सितम्बर को काजोल-ट्विंकल की गपशप
  • ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 (जापानी एक्शन वेब सीरीज)

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

  • टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल (टॉक शो)

कहां देखें : प्राइम वीडियो

  • वेवार्ड (कैनेडियन ब्रिटिश शॉर्ट सीरीज)

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

45
26 सितम्बर को OTT पर फ़िल्में ही फ़िल्में
  • धड़क 2 (हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म)

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

  • ह्रदयपूर्वम (मलयालम रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म)

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

  • ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा (मलयालम रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म)

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

  • जनावर:द बीस्ट विद इन (हिंदी क्राइम थ्रिलर)

कहां देखें : Zee5

  • सरकीट (मलयालम फैमिली ड्रामा सीरीज)

कहां देखें : मनोरमा एमएक्स

  • सन ऑफ़ सरदार 2 (हिंदी कॉमेडी ड्रामा फिल्म)

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

  • सुमति वलावु (मलयालम हॉरर कॉमेडी फिल्म)

कहां देखें : Zee5

  • द सीरियल किलर्स अपरेंटिस (डॉक्युमेंट्री)

कहां देखें : डिस्कवरी

55
28 सितम्बर को OTT पर वीकेंड बनेगा खास

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

  • डेथ ऑफ़ अ यूनिकॉर्न (अमेरिकी डार्क फ़ैंटेसी कॉमेडी हॉरर फ़िल्म)

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

  • द बाल्ड ऑफ़ वॉलिस आइलैंड (ब्रिटिश कॉमेडी ड्रामा फिल्म)

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

  • द फ्रेंड (अमेरिकी ड्रामा फिल्म)

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories