Panchayat की वो एक्ट्रेस है, जिसे प्यार से कालू कहकर बुलाते हैं लोग!

Published : Jul 16, 2025, 11:10 PM IST

TVF की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' के वैसे तो सभी किरदार उनके नाम से मशहूर हो चुके हैं। लेकिन इनमें से कई एक्टर ऐसे हैं, जिनके असली नाम लोग नहीं जानते होंगे। इससे भी दिलचस्प है इनमें से एक एक्ट्रेस का निकनेम। वो एक्ट्रेस, जिसे उसके दोस्त कालू कहते हैं.

PREV
18

वो एक्ट्रेस, जिसके असली नाम के अलावा दो निकनेम

हम बात कर रहे हैं सुनीता राजवर की। वही सुनीता राजवर, जिन्हें 'पंचायत' वेब सीरीज में लोग क्रांति के रोल में देख चुके हैं और जो अब फुलेरा गांव की नई प्रधान बन चुकी है। उनकी मानें तो उनके दो अलग-अलग निकनेम हैं।

28

सुनीता राजवर को अलग-अलग नाम से बुलाते हैं उनके घर वाले और दोस्त

सुनीता राजवर ने कुछ साल पहले द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके घर वाले उन्हें अलग नाम से बुलाते हैं और दोस्तों के लिए उनका निकनेम कुछ और है।

38

सुनीता राजवर के आखिर क्या हैं दो निकनेम

सुनीता राजवर ने बताया था कि उनके घरवाले उन्हें प्यार से गीता कहकर बुलाते हैं। वहीं, उनके दोस्तों को जब उन्हें बुलाना होता है तो वे उन्हें कालू कहकर बुलाते हैं।

48

कौन हैं पंचायत की क्रांति सुनीता राजवर

सुनीता राजवर ना केवल वेबसीरीज यानी OTT, बल्कि फिल्मों, टीवी शोज और स्टेज की एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से ग्रैजुएशन किया है।

58

कहां की रहने वाली हैं सुनीता राजवर

सुनीता राजवर का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था। लेकिन उनका पालन-पोषण उत्तराखंड के हलद्वानी में हुआ है। उन्होंने हलद्वानी के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल और नैनीताल की कुमायूं यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

68

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कब से हैं सुनीता राजवर?

सुनीता राजवर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 2001 से काम कर रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं', 'एक चालीस की लास्ट लोकल', 'केदारनाथ' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों में काम किया है।

78

सुनीता रजवार को किस शो से मिली पहचान?

सुनीता राजवर को पहचान TVF की पॉपुलर सीरीज 'गुल्लक' से मिली। इस सीरीज में बिट्टू के मम्मी के उनके किरदार ने दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया।

88

पंचायत से कब से जुड़ीं सुनीता राजवर?

सुनीता राजवर पंचायत के पहले सीजन में नहीं थीं। उन्होंने दूसरे सीजन से मंजू देवी (नीना गुप्ता) की प्रतिद्वंद्वी क्रांति देवी के रोल में एंट्री ली और चौथे सीजन तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अब वे इस सीरीज के पांचवें सीजन का इंतज़ार कर रही हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories