सरपंच की बेटी बिगड़ गई....ब्रालेट में 'पंचायत' की रिंकी की ये PHOTOS देख लोग ले रहे मजे

पंचायत की रिंकी उर्फ़ सानविका सिंह ने ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कीं, जिसपर फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए और सचिव जी को याद किया।
Gagan Gurjar | Published : Mar 3, 2025 9:36 PM
17

पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' में रिंकी दुबे का किरदार निभाकर मशहूर हुईं सानविका उर्फ़ पूजा सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं। तस्वीरें और कमेंट आप नीचे देख सकते हैं...

27

सानविका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे ब्लैक ब्रालेट में नज़र आ रही हैं। उनका मेकअप डायना पटोंडा ने किया है।

37

सानविका ने तस्वीरों के कैप्शन में मेकअप और स्टाइलिंग के लिए डायना पटोंडा और तस्वीरें खींचने के लिए फोटोग्राफर देव बनर्जी को क्रेडिट दिया है।

47

एक्ट्रेस इन तस्वीरों में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। लोग उनकी तस्वीरों से नज़र नहीं हटा पा रहे हैं। वे कमेंट बॉक्स में उनके मजे भी ले रहे हैं और 'पंचायत' के सचिव जी (जीतेंद्र कुमार) को याद कर रहे हैं।

57

मसलन एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "रिंकी तुम ऐसे बन कर घूम रही हो, रुको अभी प्रधान जी को बताता हूं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "हमारे भोले भाले सचिव जी यह सब देखकर सदमे में चले जाएंगे।"

67

एक यूजर ने लिखा, "मतलब सीजन 4 में भी सचिव जी का CAT क्लियर नहीं होगा।" एक यूजर का कमेंट है, "सरपंच की बेटी बिगड़ गई।" एक यूजर ने लिखा, "सचव जी तो गयो काम से।"

77

सानविका 'पंचायत' में प्रधानजी बृज भूषण दुबे (रघुवीर यादव) और प्रधान मंजू देवी दुबे (नीना गुप्ता) की बेटी रिंकी के रोल में नज़र आती हैं। सीरीज में रिंकी और सचिव जी के बीच अनकहा प्यार देखने को मिलता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos