Panchayat Season 4 कब आएगा? रिलीज डेट में आ गया बड़ा ट्विस्ट

Published : Jun 07, 2025, 02:59 PM IST
Panchayat Season 4 release date

सार

Panchayat Season 4 Release Date Twist: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन कब रिलीज हो? इसका फैसला अब फैन्स के वोट के आधार पर तय होगा।  इसके लिए क्या करना है खबर के अंदर पढ़िए।

Panchayat Season 4 Latest Update: फुलेरा में चुनावी बुखार चढ़ चुका है और इस बार बात प्रधान की नहीं, आपकी फेवरेट सीरीज़ पंचायत के सीज़न 4 की है! टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी पूरी कोशिश कर रही हैं वोटर्स को लुभाने की — ज़ोरदार रैलियों से, लाउडस्पीकर पर चिल्लाती आवाज़ों से, और लंबे-चौड़े वादों से जैसे ‘वोट दीजिए, और सीज़न 4 जल्दी लाएंगे!’ लेकिन हमारे सचिव जी जानते हैं, उनसे न हो पाएगा। अब असली फ़ैसला तो फैंस के हाथ में है।

'पंचायत सीजन 4' की रिलीज डेट में आया ट्विस्ट

पंचायत सीज़न 4 का काउंटडाउन ऑफिशियल तौर पर शुरू हो चुका है, पहले रिलीज़ डेट 2 जुलाई थी, लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट है! अब दर्शकों के हाथ में है पावर — सीज़न 4 को पहले लाने की! प्राइम वीडियो लेकर आया है एक अनोखा इंटरएक्टिव कैंपेन: “वोट फिर डेट चेंज।” बस जाएं www.panchayatvoting.com पर और चुनें अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट, टीम मंजू देवी या टीम क्रांति देवी। हर वोट से एक लाइव मीटर आगे बढ़ता है, जो दिखाता है कौन सी टीम लीड कर रही है और हम पहले रिलीज़ डेट के कितने करीब हैं। जितना ज़्यादा वोट करेंगे, उतनी जल्दी आ सकता है सीज़न 4! वोटिंग लाइन्स सिर्फ़ 10 जून तक खुली हैं, तो जल्दी कीजिए! जितना ज़्यादा वोट करेंगे, उतनी जल्दी देखने को मिलेगी आपकी फेवरेट सीरीज़। तो फिर देर किस बात की? अपनी टीम का साथ दो, वोट डालो और पंचायत को जल्दी से जल्दी वापस लाने में अपना रोल निभाओ! इस बार असली ताकत है, आपके वोट में!

 

 

पांच साल से दर्शकों एंटरटेन कर रही ‘पंचायत’

जो लोग पंचायत के लिए नए हैं, उनके लिए बता दें कि ये फैन-फेवरेट अमेज़न ओरिजिनल कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ पिछले पांच सालों से दर्शकों का दिल जीत रही है। ये शो गांव की ज़िंदगी की रफ़्तार, उसका ह्यूमर, उसकी गर्माहट और उसकी बारीकियों को बेहद खूबसूरती से दिखाता है। द वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई पंचायत सीज़न 4 को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने क्रिएट किया है, इसे लिखा है चंदन कुमार ने और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्ट किया है। स्क्रीन पर एक बार फिर लौट रहे हैं आपके फेवरेट कैरेक्टर्स जिनके पीछे हैं एक शानदार कास्ट: जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की