Tejasswi Prakash के पीछे पड़े फैंस ! एक्ट्रेस ने कहा अंदर तक आओगे क्या, वायरल वीडियो में देखें क्यूट लुक

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ( Tejasswi Prakash ) का पीछा पैपराजी उन्हें कैप्चर करते हुए लिफ्ट तक पहुंच गए। इस दौरान तेजस्वी ने बड़े आश्चर्य से पूछा, आप लोग यहां तक आ गए। हालांकि उन्होंने कैमरामेन की डिमांड पर क्यूट स्माइल भी दी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क । टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ( Tejasswi Prakash ) एकदम बिंदास एक्ट्रेस हैं । वे पैपराजी जी के सामने ना केवल पोज़ देती हैं । बल्कि खुलकर बात भी करती हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया ।

कैजुअल लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं । इस दौरान पैपराजी उन्हें कैप्चर करते हुए लिफ्ट तक पहुंच गए। इस दौरान तेजस्वी ने बड़े आश्चर्य से पूछा, आप लोग यहां तक आ गए। हालांकि उन्होंने कैमरामेन की डिमांड पर क्यूट स्माइल भी दी । वहीं वीडियो में देखें एक्ट्रेस का क्यूट लुक...  

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट
Read more