Pati Patni Aur Panga: 7 कन्फर्म कपल के नाम रिवील, एक जोड़ी को देख लगेगा झटका

Published : Jul 02, 2025, 09:10 PM IST
pati patni aur panga tv show

सार

Pati Patni Aur Panga: टीवी पर एक नया रियलिटी शो शुरू होने वाला है, जिसका नाम है पति पत्नी और पंगा। ये शो काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। अब इससे जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है और साथ कन्फर्म कपल्स की लिस्ट भी रिवील हो गई है। 

Pati Patni Aur Panga: Jodiyon Ka Reality Check: कलर्स टीवी पर एक नया रियलिटी शो शुरू होने को तैयार है, जिसका नाम है पति पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रियलिटी चेक (Pati Patni Aur Panga: Jodiyon Ka Reality Check)। इस शो में कपल्स के बीच कई ट्विस्ट देखने मिलेंगे और इसका कॉन्सेप्ट भी एकदम डिफरेंट होगा। इस शो से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद फैन्स इस शो को देखने के लिए काफी एक्सइटेड हैं। इस नए रियलिटी शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी होस्ट करेंगे। ये रियलिटी शो अनोखा और चुनौतीपूर्ण होगा, जो सेलिब्रिटी जोड़ियों के बीच केमिस्ट्री और मजेदार ट्विस्ट लेकर आएगा। बता दें कि ये शो 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। शो में हिस्सा लेने वाले 7 सेलिब्रिटी कपल्स के नाम भी रिवील हो गए है। आइए, जानते हैं इनके बारे में…

पति पत्नी और पंगा के लिए कन्फर्म कपल्स

आपको बता दें कि हाल ही में शादी के बंधन में बंधी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इस शो का हिस्सा होंगी। शो में वे अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आएंगी। फैन्स इस टीवी कपल के बीच की केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित है। वहीं, बिग बॉस 14 के कपल रुबिना दिलाइक और अभिनव शुक्ला भी इस रियलिटी के कंटेस्टेंट हैं। ये जोड़ी एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इनके अलावा अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चांदवानी के साथ शो में एंट्री लेने वाली हैं। बता दें कि कपल ने पिछले महीने 11 जून को सगाई की थी और अगले ही दिन शो के सेट पर शूटिंग करने पहुंच गया था।

ये कपल्स भी रहेंगे पति पत्नी और पंगा के प्रतिभागी

पति पत्नी और पंगा रियलिटी शो में टीवी के राम-सीता के नाम से फेमस गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी हिस्सा लेंगे। शो में दोनों के बीच की मजबूत केमिस्ट्री देखने मिलेगी। कॉमेडियन सुदेश लेहरी अपनी पत्नी ममता लेहरी के साथ हंसी और हल्के-फुल्के मनोरंजन के शो में नजर आने वाले हैं। एक जोड़ी, जिसका नाम सुनकर हर किसी को झटका लगेगा वो है स्वरा भास्कर और फहाद अहमद। दोनों ही इस शो के जरिए टीवी की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। फैन्स इन दोनों को टीवी पर देखने के लिए काफी उत्साहित है। इनके अलावा एक पहलवान कपल भी इस शो का हिस्सा बनने वाला है और वो है गीता फोगट और उनके पति पवन कुमार। फैन्स शो के जरिए दोनों पहलवान पति-पत्नी के बीच केमिस्ट्री मैदान के बाहर देखने के लिए क्रेजी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 से निकलते ही 5 सेलेब्स की दोस्ती में आई दरार, देखें लिस्ट
कब शुरू होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4, नए सीजन में कौन-कौन लगाएगा कॉमेडी का तड़का?