उत्तराखंड के चंपावत में जन्म पवनदीप मल्टी टेलेंटेड हैं। वे गायन के साथ गिटार, तबला, पियानो, ढोलक, ड्रम, कीबोर्ड और कई वाद्य यंत्र ( इंस्ट्रमेंट) भी बजा लेते हैं। भारत में ही नहीं विदेशों में भी पवनदीप के बड़ी संख्या में चाहने वाले हैं। यही वजह है कि वे अब ज्यादातर म्यूजिकल टूर में अहम हिस्सा होते हैं।