
एकता कपूर का नया सीरियल नागिन 7 टीवी पर आने के लिए तैयार है और फैन्स भी इसे देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इस बार एकता कपूर ने अपने शो की नागिन प्रियंका चाहर चौधरी को बनाया है, जो अपनी अदाओं से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। मेकर्स शो से जुड़े प्रोमो आए दिन शेयर करते रहते है, इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। आइए, जानते हैं क्या है इस प्रोमो में...
एकता कपूर का नया सीरियल नागिन 7 शुरू हो रहा है। इसका एक नया प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रोमो वीडियो शेयर कैप्शन लिखा- महाकुंभ पर मंडरा रहा है तबाही का साया। दुश्मन है तैयार, पर अब नागिन करेगी पलट वार! देखिए #नागिन, 27 दिसंबर से, शनिवार-रविवार की रात 8 बजे, सिर्फ #कलर्स और @JioHotstar पर। #Naagin7@priyankachaharchoudhary. न्यू प्रोमो में दिखाया कि कुछ लोग साजिश कर रहे है कि नाग और नागिन को कैसे मारा जा सकता है। प्रोमो में महाकुंभ का सीन दिखाया है और बैक ग्राउंड में आवाज आती है- महाकुंभ आ रहा है और हमें इस ड्रैगन की जरूरत पड़ेगी, जो नाग और नागिन को दबोच कर मार डालेगा। प्रोमो में देख सकते हैं कि एक बड़ा सा ड्रैगन आग उगलता नजर आ रहा है। इस प्रोमो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट कर लिखा- जल्दी जल्दी आ जाओ नागिन। कुछ ने प्रियंका चाहर चौधरी के लुक की तरीफ भी की।
ये भी पढ़ें... बेटों के लिए कितनी दौलत जमाकर रखी भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया ने, क्या है इनकम सोर्स?
नागिन 7 का एक प्रोमो और सामने आया है। इसमें प्रियंका चाहर चौधरी की पहचान बताई गई है। प्रोमो में बताया गया है कि प्रियंका अनंतपुर की नागरानी बनने वाली हैं और उनके किरदार का नाम अनंता होगा। प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि कैसे अनंता आम इंसान से एक नागिन बनती है और दुश्मनों पर वार करती हैं। इस प्रोमो को शेयर कर प्रियंका ने कैप्शन लिखा- पूरे करने देश की रक्षा आ रही है अनंतकुल की नागरानी। इस प्रोमो को देखकर भी फैन्स क्रेजी हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें... ड्राइंग रूम से किचन तक, 8 PHOTOS में देखें अंकिता लोखंडे का 100Cr का अपार्टमेंट