राखी सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसके चलते कोई उनका मजाक उड़ा रहा है तो कोई उन्हें फटकार लगा रहा है। कुछ इंटरनेट यूजर्स ने उनकी तुलना भूत और चुड़ैल से भी की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी न किसी वजह से अटेंशन बटोरती रहती हैं। अब वे मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की नक़ल उतारकर उनका मजाक उड़ाने की वजह से चर्चा में हैं। इसकी वजह से इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, राखी सावंत मंगलवार शाम मुंबई के अंधेरी इलाके के एक जिम पहुंची थीं। टाइट बॉडीसूट में वे अपनी अदाएं दिखा रही थीं। रखी को देखते ही जिम के बाहर मौजूद पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और हमेशा की तरह राखी ने भी उनका मनोरंजन किया। इस दौरान राखी ने फिटनेस सेंसेशन डांसर और मॉडल मलाइका अरोड़ा का जमकर मजाक उड़ाया। खासकर उन्होंने उन्हें उनकी चाल की वजह से निशाने पर लिया। राखी ने इस दौरान पैपराजी से कहा, "भैया हमको मलाइका की वॉक बहुत अच्छी लगती है। हम दीवाने हैं मलाइका की वॉक के। आज के बाद हम ऐसे ही चलेंगे।" राखी का वायरल वीडियो देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "वह बहुत ही घटिया है। तुम लानत है राखी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "पेड़ पे रहने वाली चुड़ैल लग रही है।" एक यूजर ने लिखा है, "भूत घुस गया है।'
और पढ़ें…हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले 'सूरमा' भोपाली के 9 जबर्दस्त डायलॉग्सबेटी न्यासा की बोल्डनेस पर आया अजय देवगन की बीवी काजोल का रिएक्शन, कह गईं इतनी बड़ी बात
पॉपुलर एक्टर ने उड़ाया SRK की 1000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'पठान' का मजाक, वीडियो गेम से की तुलना