राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पर पैसे लुटाती हुई नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग राखी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में राखी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो एक शख्स पर पैसे लुटाती हुई नजर आईं। अब राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया में हैं। वहीं उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए कई पैपराजी भी मौजूद हैं। इस दौरान वो एक शख्स को देखते ही जल्दी से अपनी कार की ओर जाती हैं और पर्स से पैसे निकालकर उसके ऊपर नोटों की बारिश करने लगती हैं। यह सब देखकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक जाते हैं और कुछ लोग जमीन से नोट बटोरने लग जाते हैं। इतने में एक शख्स राखी को धक्का मारता है और वो गिरते-गिरते बचती हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं और राखी की इस हरकत के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'राखी की नौटंकी कब खत्म होगी?', वहीं दूसरे ने लिखा, 'यह वही महिला है जिसके पास कुछ समय पहले अपनी मां का ऑपरेशन कराने के पैसे नहीं थे। और आज ये ऐसे पैसे उड़ा रही है।'