रामायण की कैकयी ने क्यों छोड़ा भारत, भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं पद्मा खन्ना

एंटरटेनमेंट डेस्क । रामानंद सागर का बहुचर्चित सीरियल रामायण का प्रसारण शेमारू टीवी पर किया जा रहा है। साल 1987-88 में Doordarshan पर प्रसारित होने वाला यह सबसे पॉप्युलर सीरियल था । लॉकडाउन के दौरान रामायण को एक बार फिर प्रसारित किया गया था ।

 

Rupesh Sahu | Published : Jul 22, 2023 7:52 AM IST / Updated: Jul 22 2023, 03:36 PM IST
16

रामायण सीरियल के हर पात्र ने अपनी एक्टिंग से किरदार में जान डाल दी थी । वहीं रामायण में कैकयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना ( padma khanna ) से तो लोग नफरत करने लगे थे।

26

रामायण ( ramayan ) के मुताबिक कैकयी ने महाराज दशरथ से अपने बेटे भरत के लिए राजसिंहासन और बड़े बेटे श्रीराम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगा था । लोगों के सेंटीमेंट भगवान श्रीराम के साथ थे, इस वजह से लोग कैकयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना से नफरत करने लगे थे।
 

36

पद्मा खन्ना बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं, उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की पहली फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इवो से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

46

पद्मा खन्ना ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है । उनकी इस लिस्ट में माई दगाबाज बलमा, बहुरिया, तुलसी सोहे हमार अंगना, बिदेसिया, बालम परदेसिया, बसुरिया बाजे गंगा तीरे धरती मैया जैसी  भोजपुरी फिल्में शामिल हैं।

56

पदमा खन्ना ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी लीड और सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल किया है। सौदागर मूवी में उन्होंने अमिताभ बच्चन के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था । फिल्म दाम में उन्हें  राजेश खन्ना के अपोजिट कास्ट किया गया था । 

66

सौदागर मूवी की शूटिंग के दौरान ही उनकी दोस्ती मूवी के असिस्टेंट डायरेक्टर जगदीश एल सिडाना से हुई थी । शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया । पदमा खन्ना इसके बाद अमेरिका के न्यूजर्सी शिफ्ट हो गईं थीं, वो यहां  एक कथक एकेडमी चलाती है। उनका बेटा भी इस एकेडमी में उनका सहयोगी हैं।

ये भी पढ़ें -
मुंबई-गोवा फ्लाइट में उर्फी जावेद का हुआ हरासमेंट, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं पब्लिक फिगर हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos