रामायण की कैकयी ने क्यों छोड़ा भारत, भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं पद्मा खन्ना
एंटरटेनमेंट डेस्क । रामानंद सागर का बहुचर्चित सीरियल रामायण का प्रसारण शेमारू टीवी पर किया जा रहा है। साल 1987-88 में Doordarshan पर प्रसारित होने वाला यह सबसे पॉप्युलर सीरियल था । लॉकडाउन के दौरान रामायण को एक बार फिर प्रसारित किया गया था ।
रामायण सीरियल के हर पात्र ने अपनी एक्टिंग से किरदार में जान डाल दी थी । वहीं रामायण में कैकयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना ( padma khanna ) से तो लोग नफरत करने लगे थे।
26
रामायण ( ramayan ) के मुताबिक कैकयी ने महाराज दशरथ से अपने बेटे भरत के लिए राजसिंहासन और बड़े बेटे श्रीराम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगा था । लोगों के सेंटीमेंट भगवान श्रीराम के साथ थे, इस वजह से लोग कैकयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना से नफरत करने लगे थे।
36
पद्मा खन्ना बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं, उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की पहली फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इवो से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
Related Articles
46
पद्मा खन्ना ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है । उनकी इस लिस्ट में माई दगाबाज बलमा, बहुरिया, तुलसी सोहे हमार अंगना, बिदेसिया, बालम परदेसिया, बसुरिया बाजे गंगा तीरे धरती मैया जैसी भोजपुरी फिल्में शामिल हैं।
56
पदमा खन्ना ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी लीड और सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल किया है। सौदागर मूवी में उन्होंने अमिताभ बच्चन के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था । फिल्म दाम में उन्हें राजेश खन्ना के अपोजिट कास्ट किया गया था ।
66
सौदागर मूवी की शूटिंग के दौरान ही उनकी दोस्ती मूवी के असिस्टेंट डायरेक्टर जगदीश एल सिडाना से हुई थी । शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया । पदमा खन्ना इसके बाद अमेरिका के न्यूजर्सी शिफ्ट हो गईं थीं, वो यहां एक कथक एकेडमी चलाती है। उनका बेटा भी इस एकेडमी में उनका सहयोगी हैं।