
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच, नई लोगों का शोषण, हीरोइनों के साथ गंदी हरकतें करना आम बात हो गई हैं। कुछ दम दिखकर गलत करने वालों का काला चिट्ठा खोलते हैं तो कुछ मजबूरी के चलते सबकुछ बर्दाश्त करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन रश्मि देसाई (Rashami Desai) वो टीवी एक्ट्रेस है, जिन्होंने खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना के बारे में खुलकर बात की। रश्मि ने पूरे दबंगाई के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर उस दिन उनके साथ क्या हुआ था। यह घटना तब की है जब रश्मि 16 साल की थी और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहतीं थीं। उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक आदमी, जो उनके साथ गलत करना चाहता था, के बारे में बात की थी।
क्या हुआ था 16 साल की रश्मि देसाई के साथ
पिंकविला से बात करते हुए रश्मि देसाई ने कहा था- "मुझे अभी भी याद है कि मुझसे कहा गया था कि यदि आप कास्टिंग काउच से नहीं गुजरेंगी तो काम नहीं मिलेगा। उस आदमी का नाम सूरज था और मुझे नहीं पता कि वह अब कहां है। जब मैं उससे पहली बार मिली तो उसने मुझसे मेरे आंकड़ों के बारे में पूछा और तब मुझे नहीं पता था कि इसका क्या मतलब है। मैंने उससे कहा कि मुझे नहीं पता और वो जानता था कि मैं इस तरह की चीजों से अनजान हूं। वह पहला व्यक्ति था, जिसने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की और किसी न किसी तरह से मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की"।
नशीली दवा मिलाकर छेड़छाड़ की कोशिश की-रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने आगे बताया था- "उस आदमी ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया था। मैं बहुत उत्साहित थी। जब मैं ऑडिशन देने पहुंची तो मेरे अलावा वहां और कोई नहीं था। इतना ही नहीं वहां कैमरा भी नहीं था, तो मुझे थोड़ा शक हुआ। फिर उसने मेरी ड्रिंक्स में नशीली दवा मिलाकर मुझे पिलाने की कोशिश की, ताकि वो मेरा फायदा उठा सके। मैंने ड्रिंक्स पीने के लिए बार-बार मना किया, लेकिन वो मुझे फोर्स करता था। वो किसी भी तरह से मेरे दिमाग को काबू में करके ड्रिंक्स पिलाना चाहता था। उस आदमी के साथ ढाई घंटे की मशक्कत के बाद मैं वहां से बाहर आने में सफल हुई। घर जाकर मैंने अपनी मां को सबकुछ बताया"।
रश्मि देसाई की मां ने लिया बदला
रश्मि देसाई ने खुद के साथ हुए कांड के बारे में अपनी मां को बताया था। उन्होंने यह तक कहा कि वे फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहती हैं। फिर रश्मि की मां ने उस आदमी को एक रेस्त्रां में मिलने बुलाया। जब वो आदमी मिलना आया तो रश्मि की मां ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा। उन्होंने उससे कहा था- "अगर तुमने मेरी बेटी के साथ दोबारा गलत करने के बारे में सोचा तो याद रखना कि यह शुरुआत है, अगली बार इससे भी बुरा हाल होगा।"
बी ग्रेड फिल्मों में किया रश्मि देसाई ने काम
रश्मि देसाई 2002 में असमिया फिल्म ने डेब्यू किया। हालांकि, फिल्म में उनका ज्यादा रोल नहीं था इसलिए उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई। फिल्म उन्होंने लंबे समय तक बी ग्रेड फिल्मों में काम। फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के दौरान उन्हें टीवी शो रावण ऑफर हुआ। इसके बाद वे कुछ और शोज में नजर आईं। 2009 में आए सीरियल उतरन से रश्मि घर-घर में छा गईं। इसके बाद वे लगातार टीवी पर एक्टिव रहीं। उन्होंने मीत मिला दे रब्बा, इश्क का रंग सफेद, अधूरी हमारी कहानी, दिल से दिल तक, नागिन 4 के साथ वे कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रहीं।
हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस है रश्मि देसाई
रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि देसाई टीवी पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बिग बॉस 13 का हिस्सा रही रश्मि को 2.5 करोड़ से ज्यादा की फीस मिली। इसके अलावा वे खतरों के खिलाड़ी 6 का हिस्सा भी थीं। पिछले 14 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव रश्मि के पास कई महंगी कारें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि 10 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है।
ये भी पढ़ें...
2024 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, DEVARA इस NO. पर
स्कूल टीचर संग गंदी हरकत करते पकड़े गए थे रणबीर कपूर, फिर जो हुआ वो भयानक था