रोडीज के जज ने हाल ही में बताया कि उन्होंने इस शो को क्यों छोड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस शो की वजह से उनकी शादी भी टूट गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एमटीवी का पॉपुलर शो 'रोडीज' की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यह शो 2000 से शुरू हुआ था, लेकिन पिछले कुछ सालों से इसकी चमक कुछ कम हो गई है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रघु ने खुलासा किया है कि कैसे रोडीज ने उनकी पर्सनल लाइफ पर गहरा असर डाला और इसी वजह से उनकी शादी भी टूट गई।
इस वजह से हुए थे रोडीज के मेकर्स के साथ रघु राम के मतभेद
रघु ने एमटीवी के साथ मतभेदों के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं परेशान हो गया था। मैंने दो कारण की वजह से इस शो को एकदम पीक पर छोड़ दिया था। एक तो यह कि एमटीवी शो को एक खास तरीके से बनाना चाहता था, जिससे मैं सहमत नहीं था। 10 सीजन तक, मेरे पास काफी खुली छूट थीं, लेकिन 9वें-10वें सीजन में मेरे एमटीवी के साथ मतभेद होने लगे, क्योंकि वो शो में पॉपुलिस्ट टाइप का एंगल लाना चाह रहे थे।'
रोडीज को छोड़ने का नहीं हुआ रघु राम को अफसोस
रघु ने आगे बातचीत के दौरान अपने तलाक के लिए शो को दोषी ठहराते हुए कहा, 'दूसरी बात जो हो रही थी, वो यह थी कि मेरी पर्सनल लाइफ में रोडीज के कारण और आसपास के क्रेज के कारण बहुत उथल-पुथल हो रही थी। मेरी शादी बुरे दौर से गुजर रही थी और आखिर में मेरा तलाक हो गया। मेरी मेंटल और फिजिकल हेल्थ और बाकी सब कुछ खराब होने लगा था। मुझे एक कदम दूर जाने की जरूरत थी। इसलिए मैं रुक गया, और मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया। इस शो को छोड़ने का मुझे एक दिन भी अफसोस नहीं हुआ।' रघु राम की शादी एक्टर सुगंधा गर्ग से हुई थी और 2016 में दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद रघु राम ने 2018 में Natalie Di Luccio से दूसरी शादी कर ली।
रघु राम ने किया यह खुलासा
रघु राम ने यह भी खुलासा किया कि चैनल ने उन्हें और उनके भाई राजीव को वापस लौटने के लिए कहा था, लेकिन उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी, इस वजह से वो वापस नहीं आए। रघु ने कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं होने वाला है। हमसे पूछा गया, लेकिन नहीं, मैं नहीं चाहता। मेरे जाने के बाद से मैंने रोडीज नहीं देखा है। अब यह 'वो' रोडीज नहीं है। यह रोडीज नाम से बिल्कुल अलग शो हो गया है। जब राजीव और मैं उस दिन चले गए, तो वह शो खत्म हो गया था।'
आपको बता दें रघु और राजीव के बाद रणविजय सिंह ने इस शो को आगे बढ़ाया। हालांकि, दो साल पहले वो भी इस शो से बाहर हो गए। रोडीज के पिछले सीजन में प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी जज के रूप में नजर आए थे, जबकि सोनू सूद सुपर जज के रूप में दिखाई दिए थे।
और पढ़ें...
BIG NEWS: इस नाम से बनेगी Salman Khan की नई फिल्म, EID 2025 पर करेगी धमाका