चाकूबाजी कांड के बाद सैफ अली खान की पहली सीरीज, यहां देखें Jewel Thief Teaser

Published : Feb 03, 2025, 07:16 PM IST
 jewel thief the heist begins teaser

सार

सैफ अली खान की नई वेब सीरीज 'ज्वेल थीफ' का टीजर रिलीज़ हो गया है। इसमें सैफ एक शातिर चोर के किरदार में 500 करोड़ के हीरे चुराते नजर आएंगे। जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जनवरी में सैफ अली खान चाकूबाजी कांड की वजह से चर्चा में रहे थे। अब वे स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज 'ज्वेल थीफ : द हाइस्ट बिगिन्स' का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का निर्माण 'वॉर', 'पठान' और 'फाइटर' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जबकि इसके डायरेक्टर कूकी कुलाटी और रोबी ग्रेवाल हैं।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने शेयर किया 'ज्वेल थीफ' का टीजर

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूबी चैनल पर वेब सीरीज का टीजर शेयर जारी करते हुए लिखा है, "सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ दुनिया की सबसे बड़ी चोरी। कौन-कौन शामिल है? 'ज्वेल थीफ : द हाइस्ट बिगिन्स' जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर आ रहा है।"

क्या है 'ज्वेल थीफ : द हाइस्ट' की कहानी?

इस वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी एक ऐसे शातिर चोर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपराध जगत के आका ने अफ्रीकन रेड सन चुराने के लिए हायर किया है। रेड सन सबसे नायाब हीरों में से एक है, जिसकी मार्केट में कीमत 500 करोड़ रुपए है। हीरे को चुराने की इस कहानी में अचानक ऐसा ट्विस्ट आता है कि यह अराजकता, धोखे और खतरनाक खेल में तब्दील हो जाती है। सीरीज में सैफ अली खान और जयदीप अहलावात एक-दूसरे से भिड़ते नज़र आएंगे।

सिद्धार्थ आनंद की पहली वेब सीरीज है 'ज्वेल थीफ'

'ज्वेल थीफ : द हाइस्ट' बिगिन्स से सिद्धार्थ आनंद OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि, वे डायरेक्टर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर यह वेब शो लेकर आए हैं। टीजर में भव्यता देखी जा सकती है। सीरीज में सैफ और जयदीप के साथ निकिता दत्ता, कुणाल कपूर और संध्या मृदुल जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे । हालांकि, अभी तक OTT प्लेटफॉर्म की ओर से इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज