एंटरटेनमेंट डेस्क. जनवरी में सैफ अली खान चाकूबाजी कांड की वजह से चर्चा में रहे थे। अब वे स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज 'ज्वेल थीफ : द हाइस्ट बिगिन्स' का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का निर्माण 'वॉर', 'पठान' और 'फाइटर' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जबकि इसके डायरेक्टर कूकी कुलाटी और रोबी ग्रेवाल हैं।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूबी चैनल पर वेब सीरीज का टीजर शेयर जारी करते हुए लिखा है, "सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ दुनिया की सबसे बड़ी चोरी। कौन-कौन शामिल है? 'ज्वेल थीफ : द हाइस्ट बिगिन्स' जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर आ रहा है।"
इस वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी एक ऐसे शातिर चोर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपराध जगत के आका ने अफ्रीकन रेड सन चुराने के लिए हायर किया है। रेड सन सबसे नायाब हीरों में से एक है, जिसकी मार्केट में कीमत 500 करोड़ रुपए है। हीरे को चुराने की इस कहानी में अचानक ऐसा ट्विस्ट आता है कि यह अराजकता, धोखे और खतरनाक खेल में तब्दील हो जाती है। सीरीज में सैफ अली खान और जयदीप अहलावात एक-दूसरे से भिड़ते नज़र आएंगे।
'ज्वेल थीफ : द हाइस्ट' बिगिन्स से सिद्धार्थ आनंद OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि, वे डायरेक्टर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर यह वेब शो लेकर आए हैं। टीजर में भव्यता देखी जा सकती है। सीरीज में सैफ और जयदीप के साथ निकिता दत्ता, कुणाल कपूर और संध्या मृदुल जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे । हालांकि, अभी तक OTT प्लेटफॉर्म की ओर से इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।