Bigg Boss 19: सलमान खान के शो की बदली प्रीमियर डेट, थीम-रनटाइम-कंटेस्टेंट्स डिटेल

Published : Jul 01, 2025, 01:43 PM IST
salman khan bigg boss 19

सार

Bigg Boss 19: सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। साथ ही शो के प्रीमियर को लेकर ताजा जानकारी रिवील हुई है। आइए, जानते हैं पूरी डिटेल...

Salman Khan Bigg Boss 19: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को लेकर काफी दिनों से हलचल मची हुई है। शो से जुड़ी अपडेट्स आए दिन सामने आ रही है और फैन्स भी ताजा जानकारी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। इसी बीच बिग बॉस 19 से जुड़ी कुछ और जानकारी सामने आई हैं। वैसे, पहले बताया गया था कि शो का प्रीमियर जुलाई के आखिरी में होगा, लेकिन नई अपडेट की मानें तो ऐसा नहीं है। न्यू रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 का प्रीमियर अब अगस्त में होगा। आइए, जानते हैं सलमान के शो से जुड़ी कुछ खास अपडेट्स...

क्या है बिग बॉस 19 से जुड़ी ताजा डिटेल

बिग बॉस 19 से जुड़ी ताजा जानकारी रिवील करने वाले बिग बॉस तक के ट्विटर पेज के जरिए शो की अपडेट शेयर की गई हैं। बिग बॉस तक की मानें तो शो का मुख्य प्रोमो की शूटिंग जुलाई में शूट होगा और अगस्त में इसका प्रीमियर होगा। अभी प्रीमियर डिट रिवील नहीं की गई है। बता दें कि इस बार बिग बॉस 19 के घर की थीम रिवाइंडर होगी, लेकिन और क्या-क्या होगा, ये अभी पता नहीं चला है। हालांकि, बताया जा रहा है कि कंटेस्टेंट्स के लिए इस बार घर में रहना काफी मुश्किल होने वाला है। वहीं, सीक्रेट रूम, जो कभी बिग बॉस के घर का हिस्सा था, इस सीजन में वापसी करने के लिए तैयार है। साथ ही एक चौंकाने वाले मोड़ भी है, जिसमें दर्शक इस साल घर से बेघर होने के लिए प्रतियोगियों को नॉमिनेट करेंगे। इसमें प्रतियोगी को एविक्ट होने से बचने के लिए पूरा मौका दिया जाएगा।

बिग बॉस 19 के प्रतिभागी

मेकर्स ने इस साल बिग बॉस 19 में शामिल होने वाले प्रतियोगियों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले कुछ समय से कई नाम सामने आ रहे हैं। शो के लिए जो नाम अभी तक सामने आए हैं उनमें यूट्यूबर पूरव झा, राज कुंद्रा, फैजल शेख, राम कपूर, तनुश्री दत्ता, गौरव तनेजास गौतमी कपूर, धीरज धूपर, मिकी मेकओवर, कृष्णा श्रॉफ, ममता कुलकर्णी सहित अन्य के नाम शामिल हैं।

बदल गया बिग बॉस 19 का रन टाइम

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के रनटाइम को लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई थी, उसमें बताया गया था शो करीब साढ़े पांच महीने चलेगा यानी जनवरी 2026 तक चलेगा। लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है, उसकी मानें तो मेकर्स ने शो का रनटाइम साढ़े तीन महीने ही रखा, जैसा कि हमेशा से रहा है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?