VIDEO: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर रिलीज, आमिर खान-शाहरुख खान की जोड़ी ने मचाया तहलका

Published : Sep 08, 2025, 06:29 PM ISTUpdated : Sep 08, 2025, 06:31 PM IST
the bads of bollywood

सार

आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी। शाहरुख खान समेत कई बड़े सितारे कैमियो रोल में दिखेंगे।

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड फैंस के लिए, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक बेहतरीन सपने का वादा करती है। इसमें एक ऐसा कैमियो जो जीवन में पहली बार देखने को मिलेगा। दरअसल इसमें दोनों खान यानी आमिर खान और शाहरुख खान एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। साथ ही रणवीर सिंह, सारा अली खान, एसएस राजामौली, बादशाह, दिशा पटानी, जैसे कई सितारे भी कैमियो रोल में दिखाई देंगे।

क्या है 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर में खास?

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर की शुरुआत होती है आसमान सिंह (लक्ष्य) से, जो बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने का सपना देखता है। इस सफर में उसके सबसे करीबी दोस्त परवेज का किरदार निभाया है राघव जुयाल ने, जो हर मुश्किल घड़ी में उसका साथ निभाते हैं। आसमान के चाचा को उस पर पूरा यकीन होता है कि वो एक दिन अपना सपना जरूर पूरा करेगा। काफी संघर्षों के बाद जब आसमान की एंट्री ग्लैमर की दुनिया में होती है, तो धीरे-धीरे उसे इंडस्ट्री की सच्चाई और अंधेरे पहलुओं का सामना करना पड़ता है। उसे पता चलता है कि स्टारडम की एक कीमत चुकानी पड़ती है, जहां महत्वाकांक्षा अक्सर अहंकार से टकराती है। उसकी सबसे बड़ी परीक्षा तब होती है जब अजय की बेटी और नवोदित करिश्मा (सहर बांबा) के साथ काम करने के बाद, उसकी मुलाकात सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) से होती है। इसके बाद सीरीज में काफी ट्विस्ट आते हैं।

ये भी पढ़ें..

Hrithik Roshan की घपलेबाजी, अपने लुक और शॉर्ट के लिए पापा राकेश रोशन को भी देते हैं चकमा

जानिए कौन हैं 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के स्टार्स

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बात करें, तो इस सीरीज के जरिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। वहीं इसके सह-निर्माता और लेखक बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह शो कथित तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उथल-पुथल से जूझते सपने देखने वालों की दुनिया को दिखाएगा। इसमें बॉबी देओल के साथ-साथ राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी अहम रोल में नजर आएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?