Fees के मामले में कौन पड़ा जेठालाल-अनुपमा पर भारी, कर रहा TV पर कमबैक

Published : Apr 27, 2025, 01:55 PM ISTUpdated : Apr 27, 2025, 08:02 PM IST

New Highest Paid TV Actor: अभी तक सभी को यहीं पता है कि टीवी के हाईएस्ट पेड स्टार जेठालाला यानी दिलीप जोशी और अनुपमा की रूपाली गांगुली हैं। लेकिन अब सबसे महंगा एक्टर कोई और ही बन गया है।

PREV
110

टीवी की दुनिया से ताजा जानकारी सामने आ रही है। अभी तक जिन्हें यानी जेठालाल और अनुपमा को सबसे महंगा स्टार माना जाता था, अब इनसे भी महंगा स्टार सामने आ गया है। 

210

ये स्टार टीवी की दुनिया का ही है जो 8 साल बाद कमबैक कर रहा हैं। बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि शरद केलकर हैं, जो जल्दी ही एक शो तुम से तुम तक में नजर आएंगे।

310

रिपोर्ट्स की मानें तो शरद केलकर टीवी शो तुम से तुम तक के एपिसोड का 3.50 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं। इस हिसाब से अब वे टीवी के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। उनका नया शो जी टीवी पर देखने मिलेगा।

410

बता दें कि शरद केलकर का नया शो तुम से तुम तक मराठी सीरियल तुला पाहते रे का हिंदी वर्जन है। शरद करीब 10 घंटे शो की शूटिंग कर रहे हैं। शरद के अलावा कौन है टीवी का सबसे महंगा एक्टर, आइए जानते हैं।

510

रूपाली गांगुली टीवी शो अनुपमा के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए फीस लेती हैं। ये शो काफी समय से लगातार चल रहा है औ पसंद भी किया जा रहा है। 

610

बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 में लीड रोल प्ले कर रहे हर्षद चोपड़ा शो के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए फीस लेते हैं।

710

बिग बॉस विनर बनने के बाद से तेजस्वी प्रकाश की फीस बढ़ गई है। अब वे एक एपिसोड का 2 लाख रुपए लेती हैं।

810

पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा टीवी शो में काम करने एक एपिसोड का 3 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

910

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल कर फेमस हुए दिलीप जोशी एक एपिसोड का 1.5 लाख चार्ज करते हैं। 

1010

बात जेनिफर विगेंट की करें तो उनकी गिनती भी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है। वे टीवी शो के एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories