Dipika Kakar फिर से हो सकती हैं कैंसर का शिकार, पति शोएब इब्राहिम ने खोले कई राज

Published : Jul 04, 2025, 01:59 PM IST
 Dipika Kakar

सार

दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर सर्जरी के बाद रिकवरी जारी है। शोएब इब्राहिम ने बताया कि कैंसर वापस आने की आशंका के चलते दीपिका का आगे का इलाज चल रहा है और शुरुआती दो साल बहुत अहम हैं।

Dipika Kakar Further Treatment After Liver Surgery: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में लिवर कैंसर की सर्जरी से गुजरी हैं और फिलहाल रिकवरी फेज में हैं। इस बीच उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में दीपिका का हेल्थ अपडेट शेयर किया है। शोएब ने बताया कि दीपिका को लिवर में कैंसरस ट्यूमर था, जिसकी सर्जरी की गई है, लेकिन इसकी दोबारा होने की आशंका बनी हुई है। इसी वजह से अब उनका आगे का इलाज जारी है।

शोएब इब्राहिम ने दिया दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट

शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ के चल रहे इलाज और डॉक्टरों से हुई हालिया मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'मैं 3 जून को नहीं भूल सकता। खिड़की के पास बैठा था और मेरे साथ मेरे सारे दोस्त बैठे हुए थे। उस समय बस यही सोच रहा था कि अंदर क्या चल रहा होगा, कोई खबर नहीं आ रही। एक महीना हो गया है और आज फॉलोप होगा। डॉक्टर्स हमें आज आगे का इलाज बताएंगे।' वहीं दीपिका ने कहा, 'जब आप ट्यूमर सर्जरी के बाद पहली बार किसी ऐसे इलाज से गुजरने वाले होते हैं, जिसका एक्सपीरियंस आप करने जा रहे हैं, तो घबरा जाना नेचुरल होता है। मैं ये सोचकर डरी हुई हूं कि मेरा शरीर इलाज पर कैसी रिएक्शन देगा और इसके क्या साइड इफेक्ट होंगे और क्या मैं इसे एक नई नॉर्मल स्थिति के रूप में स्वीकार कर पाऊंगी। मैं बस इसे लेकर डरी हुई थी।'

शोएब इब्राहिम का खुलासा

इसके बाद डॉक्टरों से मिलने के बाद, शोएब और दीपिका ने फॉलो-अप डिटेल्स के बारे में बताते हुए कहा, 'आज एक नए डॉक्टर से जुड़े हैं। उन्होंने वॉक करने के लिए कह दिया है, लेकिन बस वर्कआउट करने के लिए मना किया है और बाहर का कम खाना खाने को कहा है। पहले हमें लगा था कि ट्यूमर निकल जाएगा, तो सब ठीक हो जाएगा। वहीं दीपिका की बॉडी में कहीं कैंसर सेल्स नहीं हैं, लेकिन बायोप्सी की रिपोर्ट आई थी, उसमें थर्ड स्टेज कैंसर था। वहीं उस कैंसर के जो चैंसेज होते हैं वो फिर से आ जाने के बहुत ज्यादा होते हैं। इस वजह से हम अब जो डॉक्टर्स कह रहे हैं, हम वो ही ट्रीटमेंट कर रहे हैं। इसके शुरुआती के दो साल बहुत ध्यान देना होता है और फिर चीजें नॉर्मल हो जाती हैं।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?