
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'शरारत' जैसे शोज में नजर आईं पॉपुलर एक्ट्रेस सिंपल कौल का तलाक हो गया है। उन्होंने शादी के 15 साल बाद अपने पति राहुल लूंबा से अलग होने का फैसला किया है। इस बात का खुलासा उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो आपसी सहमति से अलग हुए हैं।
सिंपल कौल ने कहा, 'हम एक परिवार से भी बढ़कर हैं। मेरे दिमाग में यह बात नहीं आती कि यह सब खत्म हो गया है क्योंकि मैं इस इंसान को इतने सालों से जानती हूं। जब आप शादी करते हैं, तो आपका पार्टनर, आपका परिवार, सब कुछ वैसा ही रहता है। मुझे नहीं पता कि लोग कैसे अलग हो जाते हैं। यह मुझे समझ नहीं आता। मैं प्यार से जीती हूं, और मैं अपने जीवन में ढेर सारे प्यार, ढेर सारी खुशियों और आध्यात्मिक जागरूकता के साथ चलती हूं। मैं ऐसे ही जीती हूं।' आपको बता दें सिंपल और राहुल ने साल 2010 में शादी की थी। हालांकि, उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने के पीछे का कारण नहीं बताया।
ये भी पढ़ें..
ईशा देओल ही नहीं ये 6 एक्ट्रेसेस भी तलाक लेकर अपने पेरेंट्स के साथ जी रही सुकून के पल
वहीं सिंपल कुछ समय पहले उन्होंने खुलासा किया था कि वो लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज में हैं। सिंपल ने कहा था, 'वो विदेश में बहुत समय बिताते हैं। मुझे कई बार उनकी याद आती है, लेकिन हमारे बीच बहुत अच्छी समझ है और हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है। आखिरकार, यह सब अपनी लाइफ को बैलेंस करने के बारे में है। जब वो दूर होते हैं, तो मैं अपने करियर पर भी ध्यान केंद्रित कर पाती हूं, इसलिए हम दोनों के लिए यह एक अच्छा वर्क लाइफ बैलेंस है।' इस बीच, वर्कफ्रंट सिंपल को आखिरी बार साल 2022 में शो 'जिद्दी दिल माने ना' में देखा गया था। सिंपल कौल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'शरारत' के अलावा 'जिद्दी दिल माने ना', 'यम हैं हम', 'ओए जस्सी', 'दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।