टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपने लांग टाइम जर्मन बॉयफ्रेंड Michael Blohm Pape के साथ जर्मनी में क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी । वहीं हाल ही में एक्ट्रेस को उनके पति के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ( Sreejita De ) अपने लांग टाइम जर्मन बॉयफ्रेंड Michael Blohm Pape के साथ जर्मनी में ईसाई रीति रिवाज से शादी की थी । एक्ट्रेस ने अपनी मैरिज की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी । वहीं एक्ट्रेस अब अपने पति माइकल के साथ भारत लौटी हैं। दोनों को कूल लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया ।
श्रीजिता डे क्या अब भारत में ट्रेडीशनल तरीके से शादी करेंगी, या फिर वे पति माइकल के साथ भारत में हनीमून मनाने आई हैं । ये बातें अभी साफ नहीं हुई हैं। श्रीजिता डे के भारत लौटने पर फैंस जरुर खुश नज़र आ रहे हैं। फॉलोअर्स ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया है।