Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड

Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड

Published : Feb 19, 2024, 05:45 PM IST

comedian Bharti Singh had a lot of fun with the video journalist :  कॉमेडियन भारती सिंह ने फोटोग्राफर के साथ खूब मस्ती की है। एक पैपराजी ने उनसे टिफिन शेयर करने की  डिमांड रखी थी। वहीं  भारती सिंह ने उनसे सैलरी में से आधा हिस्सा  मांग लिया था । 

एंटरटेनमेंट डेस्क । स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह अपने हाज़िर जवाबी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वे डांस दीवाने के सेट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने पैपराज़ी के साथ जमकर मस्ती की।  भारती सिंह  के साथ फोटोग्राफर ने भी खुलकर बात की। भारती सिंह ने जब फोटोग्राफर से लंच ब्रेक में थोड़ा रिलीफ देने की मांग की तो, यहां मौजूद पैपराज़ी ने उनसे टिफिन शेयर करने की बात कही। इस पर भारती सिंह ने भी उनसे सैलरी के एक हिस्से की डिमांड कर दी। इस पर सभी खिलखिलाकर हंसने लगे।  भारती सिंह अपनी कॉमेडी के लिए पहचान बना चुकी हैं। वे अक्सर पब्लिक प्लेस पर अपना हुनर दिखा देती हैं।